टीआई की कार ने युवक को मारी टक्कर, तीन हफ्ते तक नहीं लिखी एफआईआर,
रिटा. अफसर के फोन करने पर बनाया केस….
भोपाल शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में बीयू के सामने एक 22 वर्षीय युवक को तेज रफ्तार कार द्वारा टक्कर मारने की घटना सामने आई है। घटना में युवक का पैर टूट गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नर्मदापुरम रोड पर बीयू के सामने एक टीआई की कार ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक का पैर टूट गया। घटना के बाद पुलिस द्वारा तीन हफ्ते तक कोई एफआईआर और कार्यवाही नहीं की गई। इसके बाद रिटा. अफसर के इससे पुलिस ने एफआईआर दर्ज की , लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
करंट की चपेट में आने से चरवाहे की हुई मौत….
उमरिया जिले के छपडौर गांव के पास करंट की चपेट में आने से एक चरवाहे की मृत्यु होने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छपडौर निवासी एक 55 वर्षीय व्यक्ति मवेशी चराने के लिए गया थ, शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश की, उसके बाद देर रात वह खेत की मेढ़ पर अचेत अवस्था में पाया गया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, उमरिया से मामले की जांच कराकर मृतक के उत्तराधिकारियों को शासन के नियमानुसार देय आर्थिक सहायता के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।
मनचलो ने छात्राओं के ऑटो को रोका….
सागर जिले के बीना में छात्राओं को लेकर स्कूल जा रहे एक ऑटो को मनचले युवक द्वारा रास्ता रोक कर ऑटो चालक के साथ मारपीट और अभद्रता करने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुभाष वार्ड निवासी 27 वषीर्य ऑटो चालक बीते बुधवार को वह छात्राओं को लेकर स्कूल की ओर आ रहे थे इसी दौरान झांसी गेट ओवरब्रिज पर एक अज्ञात बदमाश युवक अपनी बाइक से अचानक ऑटो के सामने आ गया और रास्ता रोक लिया। ऑटो चालक द्वारा युवक को हटने के लिए कहने पर आरोपी युवक अभद्रता और मारपीट करने लगा। जिससे ऑटो में बैठी छात्राएं भयभीत हो गई। घटना के बाद छात्राएं ऑटो चालक के साथ आरोपी युवक की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंची। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, सागर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
बेटी को जंजीरों से पीटा, हाथ पर रखीं जलती बत्तियां, माथे पर चिपकाया धधकता सिक्का..
उज्जैन जिले में दो साल की बच्ची की मां को परिजन द्वारा तंत्र क्रिया करने वाली महिला के पास ले जाकर बुरा साया बताकर तंत्र क्रिया करने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवती को बुरा साया बताकर परिजन उसे तंत्र क्रिया करने वाली महिला के पास ले गये और वहां उसके दोनों हाथ पर जलती बातियां रखी और धधकते सिक्के को माथे पर चिपका दिया। जिसके बाद युवती दर्द के कारण बेहोश हो गई। किसी तरह पीडित युवती की मां और उसके अन्य परिजन पहुंचे उसके ससुराल वालों से छुड़ाकर घर ले गये। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, उज्जैन से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
अव्यवस्थाओं से जूझ रहा आंगनबाड़ी केंद्र….
जबलपुर जिले के शहरी क्षेत्र अंतर्गत पाटन रोड स्थित करमेता का आंगनबाड़ी केंद्र में अव्यवस्था होने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र के सामने कचरे का ढेर और गंदा पानी भरा हुआ है। इससे बच्चों के स्वास्थ्य और उनके विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। केंद्र में अन्य कई असुविधाओं के कारण कार्यकर्ता और बच्चों को कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम, जबलपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

