मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट का तीन दिवसीय आयोजन का समापन जरूर हो गया लेकिन यह स्वीकृति भी बन गया कि मध्य भारत भविष्य में पर्यटन का हब बनेगा और इसका सिरमौर क्षेत्रीय पहल करने वाला मध्य प्रदेश बनेगा मध्य प्रदेश की आतिथ्य भावना को जहां सराहा गया वहीं यह भी तय हो गया कि अब प्रत्येक वर्ष 11 से 13 अक्टूबर को भोपाल में इसी स्थान पर मध्य प्रदेश ट्रेवल मार्ट का आयोजन किया जाएगा। दरअसल मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट के तीन दिवसीय आयोजन में 27 देशों से आए 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय टूर ऑपरेटर्स भारत के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों होटीलियर्स निवेशकों और 700 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए इस आयोजन के माध्यम से पर्यटन उद्योग के हिट धारकों को एक मंच पर लाने का सपना मध्य प्रदेश ट्रेवल मार्ट के माध्यम से साकार हुआ इन तीन दिनों में संवाद साझेदारियों और सहयोग का जो बातावरण चना है उसे उम्मीद की जा रही है की मध्य भारत पूरे देश में सबसे बड़ा पर्यटन हब बनने जा रहा है और इसकी पहल मध्य प्रदेश ने की है समापन कार्यक्रम में देश-विदेश से आए अतिथियों जिम उद्योगपति फिल्मी हस्तियां शामिल थी सभी ने मध्य प्रदेश के अनुकूल वातावरण की सराहना की और जो स्वागत सत्कार हुआ है उसकी भी चर्चा रही और शायद यही कारण है को अब प्रत्येक वर्ष इन्हीं तारीखों में इसी स्थान पर मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जाएगा। समापन अवसर पर पर्यटन संस्कृति धार्मिक न्यास मंत्री धर्मेंद्र भाव लोधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में पर्यटन क्षेत्र देश की सबसे तेजी से विकसित होते क्षेत्र में से एक बनकर उभरा है जो हमारे राज्य की असीम संभावनाओं का प्रमाण हे प्राकृतिक सौंदर्य पवित्र अध्यात्म के स्थलों समृद्ध वन्य जीवन और गौरवशाली विरासत से भरपूर मध्य प्रदेश सदेव दुनिया भर के यात्रियों को आकर्षित करता रहा है। पर्यटकों की लगातार बढ़ती संख्या से हमारा राज्य एक सशक्त वैश्विक पहचान बना रहा है निश्चित रूप से मध्य प्रदेश पर्यटन और फिल्म नीतियों के माध्यम से आने वाले समय में नई ऊंचाईयों को प्राप्त करेगा
अपर मुख्य सचिव पर्यटन संस्कृति गृह और धार्मिक न्यास धर्मस्यऔर धर्मस्व तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड शिवसेखर शुक्ला ने सभी टूर ऑपरेटर और होटलियर से आग्रह किया की अधिक से अधिक पर्यटकों को मध्य प्रदेश भेजें हम सदैव उन्हें खुले दिल से स्वागत करने और यादगार अनुभव देने के लिए तत्पर रहेंगे। अपार प्रबंधक संचालक मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड सुश्री विदिशा मुखर्जी ने कहा कि मध्य प्रदेश देवल मार्ट 2025 की सफलता में पूर्व आयोजन गतिविधियां जैसे रोड शो रीजनल टूरिज्म कांक्लेव की अहम भूमिका रही उन्होंने कहा कि इस आयोजन से उच्च मूल्य के व्यावरसयिक सहयोग के नए द्वार खोले हैं समापन अवसर पर फरिन टूर ऑपरेटर ने भी अपने विचार रखें। बहरहाल मध्य प्रदेश ट्रैवल मार्ट के तीन दिवसीय आयोजन में मध्य प्रदेश में उम्मीदों के दिए जलाए हैं प्रदेश के स्थानीय दूर और ट्रैवल ऑपरेटर होटलियर सहित ग्रामीण होम स्टे ओनर को वैश्विक मंच मिला है 700 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और देश के अतिथियों का आगमन होने से सभी के बीच 4000 से अधिक विजनेस टू बिजनेस मीटिंग हुई है। ट्रेवल मार्ट में 3665 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं ट्रिपल मार्ट को 27 देशों को भागीदारी ने वैश्विक आयोजन का दर्जा दिया बालाजी टेलिफिल में को एकता कपूर के साथ अनुबंध हुआ जिसमें बालाजी टेली फिल्म आगामी 5 वर्ष में मध्य प्रदेश में 50 करोड़ रुपए की लागत से फिल्मों और वेब सीरीज का निर्माण करेगा
प्रदेश में वल्र्ड टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बेंगलुरु की अतायी बर्ड फाउंडेशन के साथ समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया यह पहल राज्य में इको टूरिज्म और को गति देने के लिए देश के प्रतिष्ठत ट्रैवल फूड और एडवेंचर टूरिज्म को नई दिशा देगी डिजिटल प्रचार अभियान लाइफस्टाइल प्लेटफार्म कर्ली टेल्स के साथ अनुबंध किया गया। हनुमंतिया तबिया मांडू को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने हेतु टेंट सिटी और ओरछा पर्यटन स्थल में भी टेंट सिटी स्थापित किए जाने हेतु अनुबंध किए गए प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थलों धार्मिक स्थलों राष्ट्रीय उद्यानों के मध्य सुलभ हवाई सेवा प्रदान करने के लिए राज्य के भीतर 3 सेक्टर में प्रादेशिक हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करने की शुरुआत भी की गई है। कुल मिलाकर मध्य प्रदेश ट्रेवल मार्ट 2025 के आयोजन ने मध्यप्रदेश को मध्य भारत का सिरमौर बनने का मौका दिया और भविष्य में मध्य भारत पर्यटन हब के रूप में उभरेगा जिससे सर्वाधिक जिससे सर्वाधिक ऊंचाइयां मध्य प्रदेश को मिलेंगी।
श्री देवदत्त दुबे ,वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनैतिक समीक्षक, मध्यप्रदेश
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

