देवरी – खाद कूपन वितरण किसानों की भीड़ ने किया हंगामा देवरी
कृषि उपज मंडी परिसर में सोमवार को खाद कूपन वितरण के दौरान किसानों की अनियंत्रित भीड़ से घिरी महिला तहसीलदार प्रीतिरानी चौरसिया ने हाथ चलाने पर मजबूर हो गईं, जिससे भारी हंगामा मच गया। घटना के बाद किसान तहसीलदार की गाड़ी घेरकर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। रवि फसल के लिए खाद की भारी मांग के चलते रविवार रात से ही हजारों किसान मंडी परिसर में जमा थे। भीड़ बढ़ने और व्यवस्था न होने के कारण तहसीलदार बिना काउंटर के कूपन बांट रही थीं। भीड़ में धक्का-मुक्की के बीच उन्होंने हाथ चलाया, जिससे विवाद और बढ़ गया। विरोध के बाद तहसीलदार पुलिस थाने पहुंचीं, जहां से वापस मंडी आकर कूपन वितरण शुरू किया गया। प्रशासन ने किसानों पर मारपीट के आरोपों का खंडन किया है। तहसीलदार ने भी कहा कि किसी के साथ अभद्रता या मारपीट नहीं हुई, बल्कि भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की गई। वहीं विपक्ष ने इस घटना को किसानों के साथ अन्याय बताते हुए सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व केबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि सरकार खाद आपूर्ति में पूरी तरह फेल हो चुकी है और किसानों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। कांग्रेस नेता संजय बृजपुरिया ने कहा कि प्रशासन किसानों के बीच फूट डाल रहा है और किसानों को लाइन में लगवाने की बजाय परेशान कर रहा है
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

