बीते 48 घंटो मंे मध्यप्रदेश पुलिस की वर्दी पर बेहद गंभीर दाग लगे है जी हां प्रदेश में हुई दो वारदातों ने पुलिस की उस वर्दी को दागदार बना दिया है जिसके भरोसे नागरिक आजादी का अनुभव करते है । भोपाल में जहा देर रात दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे युवक को पुलिस ने इस बेरहमी से मारा कि उसकी मौत हो गयी कारण था रिश्वत में मांगी गई दस हजार रूप्ये की रकम न दे पाना तो सिवनी में एक वीआईपी केस में पुलिस अधिकारी ने अपनी टीम के साथ हवाला के तीन करोड़ रूप्यों का बटवारा कर डाला । दोनो ही घटनायें पुलिस महकमे की छवि को धूमिल करने वाली है वो भी तब जब खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव गृह विभाग के मुखिया भी है अब खबर है कि पुलिस विभाग इन दोनो मामलो में आरोपी पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्यवाही करने की तैयारी कर रहा है।

