क्या बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले राज्य के प्रमुख विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है सूत्रों की माने तो राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार में घमासान छिड़ा है। विधानसभा चुनाव में परिवार के सारे सदस्यों खास कर लालू प्रसाद के बेटे और उनके उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव और उनकी बड़ी बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती के बीच तनाव बढ़ा है। तेजस्वी को लालू प्रसाद मुख्यमंत्री का दावेदार घोषित कर चुके हैं।उन्होंने पिछले दिनों कहा कि तेजस्वी का मुख्यमंत्री बनने से कोई माई का लाल नहीं रोक सकता है। पहले भी तेजस्वी दो बार उप मुख्यमंत्री रहे हैं और अब भी नेता प्रतिपक्ष हैं। सरकार में रहते हुए सरकार पर और अभी पार्टी पर उनका पूरा नियंत्रण है। और यही बात मीसा भारती को खटक रही है इस बार के चुनाव से पहले मीसा भारती इस प्रयास में हैं कि पार्टी पर उनका नियंत्रण हो जानकार सूत्रों का कहना है कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहती हैं कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद से इस बारे में बात की और कहा कि अगर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान हो रहा है तो पार्टी की कमान उनसे ले ली जाए और उन्हे पार्टी सुप्रीमो बनाया जाये । लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप भी तेजस्वी के कुछ निर्णयों से खुश नहीं है और बगावत के मूड में है खैर इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में राजद का सीधा मुकाबला भाजपा से होना है और पारिवारिक कलह की ये खबरें पार्टी के लिये शुभ संकेत नहीं है।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।