छात्र जीवन, आपके भविष्य निर्माण की नींव है -कलेक्टर  संदीप जी आर

छात्र जीवन, आपके भविष्य निर्माण की नींव है -कलेक्टर  संदीप जी आर

प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर ने शिक्षा, खेलकूद के साथ व्यवहारिक ज्ञान पर दिया जोर

कलेक्टर  संदीप जी आर ने स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने सीएम राईज स्कूल महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय में आयोजित किए इस कार्यक्रम में छात्राओं से कहा कि छात्र जीवन, आपके भविष्य निर्माण की नींव है। छात्र जीवन के दौरान हमारे द्वारा विभिन्न विषयों से संबंधित अर्जित किया गया ज्ञान ही हमें एक सफल युवा के रूप में डालता है।उन्होंने  शिक्षा, खेलकूद और व्यवहारिक ज्ञान पर जोर देते हुए कहा कि न केवल कक्षा में दी जाने वाली शिक्षा से हम सीखते हैं बल्कि एक ऐसी शिक्षा जो हमें व्यावहारिक, प्रेक्टिकल अनुभव दे उससे हम विषयों की सही समझ विकसित कर पाते हैं। अतः शिक्षक विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा में भागीदार बनाएं, फील्ड विजिट कराएं और छात्र-छात्राओं को मौलिक अनुभव प्रदान करें। उन्होंने विद्यालय की मेधावी छात्राओं सहित विभिन्न खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया और निरंतर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं।उन्होंने समय के सदुपयोग की बात करते हुए छात्राओं से कहा कि वर्तमान में हम सभी मोबाइल के उपयोग से अछूते नहीं है। जरूरत है कि हम अपने फोन को इस प्रकार से उपयोग करें कि वह हमारे ज्ञान अर्जन में सारथी बने। हम अपने समय का सदुपयोग करें और अपने विद्यालय, जिले सहित देश-प्रदेश का नाम रोशन करें।

विद्यार्थियों को पुस्तक, यूनिफॉर्म आदि शत प्रतिशत वितरित करने , तय समय पर विद्यालय खोलने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने प्राचार्य और शिक्षकों को विद्यालय को तय समय पर खोलने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यार्थियों के लिए शासन से प्राप्त विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक सामग्री जैसे पुस्तक, यूनिफॉर्म, अन्य किट का भी समय पर शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।इस अवसर पर कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी, एसडीएम श्रीमती अदिति यादव ने छात्राओं से संवाद किया और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *