तीनबत्ती से परंपरानुसार निकलेगी डॉ. गौर की भव्य शोभायात्रा

तीनबत्ती से परंपरानुसार निकलेगी डॉ. गौर की भव्य शोभायात्रा

डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 155वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 20 नवंबर से 26 नवंबर तक ‘गौर उत्सव’ 2024 का आयोजन किया जा रहा है. 26 नवम्बर को प्रातः 8.30 बजे शहर के तीनबत्ती पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता द्वारा गौर मूर्ति पर माल्यार्पण एवं उद्बोधन कार्यक्रम होगा. उद्बोधन के पश्चात् प्रातः 8.40 बजे से परम्परानुसार गौर शोभा यात्रा प्रारम्भ होगी. बैंड बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा (गौर अध्ययन केन्द्र एवं गौर जन्म स्थली होकर) तीन मढ़िया, बस स्टैंड, गोपालगंज व स्वीडिश मिशन होते हुए मुख्य मार्ग से विश्वविद्यालय परिसर स्थित गौर मूर्ति विश्वविद्यालय परिसर स्थित गौर मूर्ति से गौर समाधि प्रांगण तक पहुंचेगी. शोभा यात्रा के विश्वविद्यालय परिसर में आगमन के पश्चात गौर मूर्ति पर माल्यार्पण एवं गौर समाधि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा.
विश्वविद्यालय के गौर प्रांगण में गौर उत्सव का मुख्य समारोह
विश्वविद्यालय के गौर प्रांगण में मुख्य समारोह होगा. अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा डॉ. गौर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ मुख्य समारोह प्रारम्भ होगा. संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं गौर गीत की प्रस्तुति दी जाएगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं पूर्व आईपीएस कन्हैया लाल बेरवाल करेंगे एवं सारस्वत उद्‌बोधन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता का होगा. विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, सागर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, गोविन्द सिंह राजपूत, कैबीनेट मंत्री, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मध्यप्रदेश शासन, उदय प्रताप सिंह, कैबीनेट मंत्री, परिवहन एवं स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन, , भूपेन्द्र सिंह, विधायक, खुरई विधानसमा (पूर्व कैबीनेट मंत्री), मध्यप्रदेश शासन, गोपाल भार्गव, विधायक, रहली विधानसभा (पूर्व कैबीनेट मंत्री), मध्यप्रदेश शासन, शैलेन्द्र जैन, विधायक, सागर विधानसभा उपस्थित रहेंगे. मंचासीन अतिथि समारोह को संबोधित करेंगे. गौर उत्सव के समन्वयक प्रो. दिनेश कुमार नेमा गौर उत्सव-2024 का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे.
गौर पीठ के दानदाताओं को सम्मानित करेगा विश्वविद्यालय
मुख्य समारोह में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता द्वारा गौर पीठ के दानदाताओं को सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर पूर्व सांसद, सागर लक्ष्मी नारायण यादव, वरिष्ठ समाजसेवी रघु ठाकुर, समाजसेवी डॉ. वंदना गुप्ता, सचिव सरस्वती वाचनालय पं. शुकदेव तिवारी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति चौहान, पूर्व जेल अधीक्षक डॉ. गोपाल ताम्रकार, पूर्व विभागाध्यक्ष गणित विभाग डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय प्रो. आर.के. नामदेव, प्राचार्य आई.टी.आई. सागर मुलु कुमार प्रजापति को सम्मानित किया जायेगा.
पुस्तकों का विमोचन एवं पुरस्कार वितरण होगा, मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा
मंचासीन अतिथियों द्वारा विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा लिखित पुस्तकों का विमोचन किया जायेगा. विभिन्न कक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी मंचासीन अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *