सबसे अधिक नागा साधुओं वाले जूना अखाड़े में प्रयागराज कुंभ में दीक्षा देने की प्रक्रिया का आरंभ हो चुका है शनिवार को लगभग 1500 अवदूतों को नागा सन्यासी की दीक्षा दी गई । गौरतलब है कि जूना अखाड़े में साढे 5 लाख से अधिक नागा सन्यासी है । नागा सन्यासी की दीक्षा के पहले साधुओं को 6 वर्ष तक कठिन तप करना होता है शस्त्र और शास्त्र दोनों में पारंगत होने के बादी ही नागा सन्यासी की दीक्षा दी जाती है दीक्षा के पहले स्वयं का पिंडदान कर खुद को शिव को सर्मपित करना होता है।