नगर निगम सागर भाजपा पार्षदों की गुटबाजी का अखाडा बना

नगर निगम सागर भाजपा पार्षदों की गुटबाजी का अखाडा बना

सागर नगर निगम सागर का साधारण सम्मेलन भाजपा की गुटबाजी की एक बानगी बनकर रह गया जहां भाजपा के पार्षदों में जमकर बहसबाजी हुई निगमाध्यक्ष और एमआईसी सदस्य और बीजेपी पार्षदों के बीच जमकर बहस हुई। इस बैठक ने सांसद लता वानखेड़े और विधायक शैलेंद्र जैन मोजूद रहे। बहस के बीच कांग्रेस पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया हंगामे को देखते हुए विधायक ने सम्मेलन के संचालन और आसंदी की परंपराओं को लेकर पार्षदों के प्रशिक्षण का सुझाव दिया। पूरा सम्मेलन बीजेपी की गुटबाजी से भरा नजर आया। जनप्रतिनिधियों को भ्रमित तरीके से सूचनाएं दी गई। बहस के दौरान सांसद लता वानखेड़े बैठक को छोड़कर चली गई। जानकारी के अनुसार बीजेपी पार्षद दल के सचेतक शैलेंद्र ठाकुर ने साहूकारी लाइसेंस के शुल्क को लेकर पिछली परिषद के निर्णय 25 लाख रुपए फीस और 2 हजार रूपये  सालाना शुल्क में बदलाव का मुद्दा उठाया। इसकी लेकर पार्षद और निगमाध्यक्ष के बीच नोकझोंक हुई।

साहूकार लाइसेंस के मुद्दे को लेकर चल रही चर्चा के दौरान निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने एमआईसी सदस्य रेखा नरेश यादव को बैठने का बोला और कहा कि आप दो साल बाद बोल रही हैं। यह बात सुन महिला पार्षद भड़क गईं जिसके बाद पार्षदऔर निगम अध्यक्ष के बीच जमकर नोकझोंक और गहमागहमी हुई। सम्मेलन में दो तीन दफा दोनो के बीच बहस हुई । पार्षद रेखा यादव ने महिलाओ का अपमान बताते हुए कहा कि सदन में गुंडाराज चल रहा है । महिला पार्षदों को बोलने से रोका जा रहा है। निवट यहां तक आ गई कि निगम सम्मेलन से बाहर जाने की चेतावनी देना पड़ी। इसी बीच निगम अध्यक्ष ने कार्रवाई के दौरान मातृ शक्ति शब्द बोला तो महिला पार्षद ने कहा आपके मुंह से मातृ शक्ति शब्द बोलना उचित नहीं लगता है। इसके बाद फिर बहस शुरू हुई। दोनों तरफ से नोकझोंक की स्थिति बनी।इस दौरान पार्षदों ने शांत रहने का आग्रह किया। फिर विधायक शैलेंद्र जैन ने शांति से पूरा मामला निपटाने और सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि निगम परिषद के संचालन और विकास कार्यों को गति देने प्रशिक्षण की जरूरत है।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

 

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *