रीवा रेंज में ‘ऑपरेशन प्रहार 2’ की जोरदार शुरुआत

रीवा रेंज में ‘ऑपरेशन प्रहार 2’ की जोरदार शुरुआत

 IG गौरव राजपूत की सख्त फटकार – नशे के अवैध कारोबार में लिप्त पुलिसकर्मियों को ‘गंदा करने वाली मछलियां’ बताया, 15 दिन में सुधारो वरना लज्जा का हार पहनाओगे

रीवा। नया इंडिया नशीली दवाओं और सिरप के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए रीवा रेंज में ‘ऑपरेशन प्रहार 2’ की शुरुआत सोमवार को धूमधाम से हुई। इस मौके पर रीवा रेंज के आईजी श्री गौरव राजपूत ने पुलिसकर्मियों को मंच से कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने नशे के कारोबार में पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारियों की संलिप्तता पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “मेरे पास उन पुलिसकर्मियों की सूची है, जो तालाब को गंदा करने वाली मछलियों की तरह हैं।” आईजी ने चेतावनी दी कि ऐसे भ्रष्ट तत्वों को 15 दिनों में सुधारा जाए, वरना उन्हें समाज के सामने लज्जा का हार पहनाकर बर्खास्त किया जाएगा। यह अभियान न केवल नशा तस्करों पर शिकंजा कसेगा, बल्कि पुलिस महकबे में भी सफाई लाएगा, जिससे जनता में विश्वास बढ़े। कार्यक्रम रीवा के पुलिस मुख्यालय में आयोजित हुआ, जहां आईजी गौरव राजपूत ने सैकड़ों पुलिसकर्मियों को संबोधित किया। ‘ऑपरेशन प्रहार 2’ पिछले अभियान की तर्ज पर नशीली सिरप, गोलियों और अन्य ड्रग्स के अवैध व्यापार पर केंद्रित है। आईजी ने कहा, “हर जगह कुछ न कुछ ऐसे लोग होते हैं जो तालाब को गंदा करने का काम करते हैं। पिछले चार महीनों में हमने ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची तैयार कर ली है। मैं नहीं चाहता कि मैं उस सूची पर अपनी प्रतिक्रिया दूं, जिससे आपको शर्मिंदा होना पड़े।” उन्होंने थाना प्रभारियों को विशेष रूप से निशाना बनाते हुए कहा कि नशे के कारोबार को संरक्षण देने वाले अपराधी नहीं, बल्कि पुलिस के दुश्मन हैं। रीवा रेंज में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है, खासकर युवाओं में सिरप का सेवन आम हो गया है, जो अपराधों को जन्म दे रहा है।

आईजी की चेतावनी: 15 दिन में सुधारो, वरना हश्र का जिम्मेदार खुद बनोगे आईजी गौरव राजपूत ने फटकार लगाते हुए कहा, “जो लोग इस तरह की गतिविधियों में लिप्त हैं, वो समय रहते सुधर जाएं। नहीं तो इस अभियान के शुरू होने के 15 दिन बाद वो अपने हश्र के जवाबदार खुद होंगे। ऐसे लोगों का जो होगा सो होगा, लेकिन मुझे बड़ा दुख होगा कि उन्हें लज्जा का हार पहनकर समाज के पास जाना पड़ेगा।” उन्होंने साफ शब्दों में बता दिया कि सूची में शामिल नामों पर नजर रखी जा रही है, और कोई छूट नहीं मिलेगी। रीवा रेंज के जिलों – रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मैहर और मऊगंज में विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो नशा तस्करों की धरपकड़ करेंगी। अभियान के पहले दिन ही कई दुकानों पर छापेमारी की योजना है, और मुखबिरों की मदद से बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, रीवा रेंज में नशीली सिरप का कारोबार करोड़ों का है, जिसमें कुछ थाना प्रभारी और कांस्टेबल सेटिंग में शामिल हैं। पिछले अभियान ‘प्रहार 1’ में 200 से अधिक नशा तस्कर पकड़े गए थे, लेकिन पुलिसकर्मियों की मिलीभगत के कारण कई केस कमजोर साबित हुए। आईजी ने जोर देकर कहा कि अब कोई ढील नहीं बरती जाएगी। “पुलिस का कर्तव्य जनता की रक्षा करना है, न कि अपराधियों का साथ देना। नशा युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है, और इसमें पुलिस की संलिप्तता असहनीय है,” उन्होंने कहा। अभियान में सीसीटीवी फुटेज, ड्रोन सर्विलांस और इंटर-डिपार्टमेंटल कोऑर्डिनेशन का इस्तेमाल होगा।

जनहित में अभियान: नशे पर लगाम, युवाओं को बचाने की मुहिम; पुलिस सुधार पर जोर ‘ऑपरेशन प्रहार 2’ न केवल नशा तस्करी पर प्रहार करेगा, बल्कि पुलिस महकबे में अनुशासन लाने का माध्यम बनेगा। स्थानीय सामाजिक संगठनों ने आईजी की फटकार का स्वागत किया है। एक एनजीओ प्रतिनिधि ने कहा, “रीवा रेंज में नशे से सैकड़ों परिवार बर्बाद हो चुके हैं। पुलिस अगर खुद साफ-सुथरी हुई, तो अभियान सफल होगा।” रीवा एसपी और अन्य जिलों के अधिकारी भी मंच पर मौजूद थे, जिन्होंने अभियान में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। सतना जैसे जिलों में जुआ-सट्टा के साथ नशे का लिंक मजबूत है, इसलिए वहां विशेष नजर रहेगी। यह अभियान जनहित में एक सकारात्मक कदम है, जो नशे के जाल से युवाओं को बचाएगा और पुलिस की छवि सुधारेगा। आईजी की चेतावनी से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है। उम्मीद है कि 15 दिनों में सुधार दिखे, वरना बड़े फेरबदल होंगे। रीवा रेंज अपराध मुक्त बने, इसके लिए सबको एकजुट होना होगा

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *