केन्द्र सरकार की रेल कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ सागर द्वारा दिनांक 20 मार्च को रेलवे स्टेशन सागर के प्लेटफार्म नंबर एक पर द्वारसभा आयोजित कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए डब्ल्यू सी आर एम एस जबलपुर के संरक्षक श्री अनुज तिवारी जी ने कहा कि एन एफ आई आर के आह्वान पर पूरे देश में एनपीएस यूपीएस व रेल कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे देश में अखिल भारतीय विरोध सप्ताह 17 मार्च से 21 मार्च तक मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा जबलपुर भोपाल और कोटा मंडल के सभी रेलवे स्टेशन, डिपो व मंडल कार्यालयों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। शाखा सचिव डॉ मो शमशाद ने एन पी एस और यू पी एस दोनों को ही न चुनने की सलाह देते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था को कर्मचारी हितकारी बताया और सरकार से रेल कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू कराने की मांग की। इसके अलावा एलडीसीई ओपन टू ऑल सभी विभागों में रिस्क एंड हार्डशिप एलाउंस लागू करवाने की मांग रखी। शाखा कोषाध्यक्ष राघवेन्द्र दीवान द्वारा सभी रेल कर्मचारीयों की ज्वलंत मांगों पर अपनी राय रखते हुए रेल प्रशासन से जल्द जल्द हल करने की मांग की तथा उपस्थित रेल कर्मचारियों का आभार संगठन सचिव श्री संजीव तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष एम के जैन, अशोक परिहार, बलवीर मीना, सहायक सचिव रामकेश मीना, यूथ विंग कोषाध्यक्ष राकेश शुक्ला, भागवत सिंह, नीरज राठौर, दीपक कुमार, अमित अग्रवाल, संजय गुप्ता, विनोद रजक, बाबूलाल, अशोक पटैल, अमित राठौर, दीपक, सचिन भाईजी, गुबुन्दी, सीताराम, रामदीन, राजकुमार समेत के सभी विभागों के रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।