एल डी सी ओपन टू आल और पुरानी पेंशन लेकर रहेगा वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ

एल डी सी ओपन टू आल और पुरानी पेंशन लेकर रहेगा वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ

दिनांक 21.11.2024 को रेलवे स्टेशन सागर में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ शाखा सागर द्वारा रेल कर्मचारी साथियों की विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर द्वारसभा का आयोजन किया गया। इस द्वारसभा को संबोधित करते हुए वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे मजदूर संघ के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष श्री अनुज तिवारी जी द्वारा पुरानी पेंशन और एल डी सी ई ओपन टू ऑल लागू करवाने के लिए WCRMS द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी दी गई और साथ ही ट्रेकमैनों को रक्षक डिवाइस दिए जाने की मांग रखी गई व जोनल आर्गेनाइजर श्री बी एल मिश्रा जी द्वारा एस एन टी विभाग में 08 घंटे की ड्यूटी के पश्चात रिलीवर की व्यवस्था करने, अतिरिक्त कार्य के लिए समयोपरि भत्ता देने, ब्रेक डाउन भत्ता देने, फेलियर अटेंड हेतु अलग से स्टाफ रखने व नाइट में फेलियर अटेंड करने हेतु बुलाए जाने पर नाइट ड्यूटी एलाउंस देने की बात कही गई। शाखा अध्यक्ष श्री बनवारी लाल मीना ने बताया कि प्वाइंसमैन को प्रमोशन एवेन्यू के तहत लेवल 06 के 4200 ग्रेड पे तक ले जाया जाए व प्वाइंसमैनों को सेफ्टी गियर्स के साथ साथ विंटर जैकेट, शटिंग भत्ता दिए जाने की मांग रखी गई। वहीं शाखा सचिव डॉ मो शमशाद जी ने एल पी, ए एल पी से एफ एस डी की ढुलाई बंद कराने के साथ ही हार्ड शिप एलाउंस व रिस्क एलाउंस, दिए जाने की मांग रखी व कोषाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र दीवान जी द्वारा ट्रेकमैन, प्वाइंसमैन व एस एण्ड टी स्टाफ को संक्रमण भत्ता दिए जाने की मांग रखी गई। यूथ विंग कोषाध्यक्ष श्री राकेश शुक्ला जी द्वारा 04 व 05 दिसंबर को होने जा रहे रेलवे यूनियन के मान्यता चुनाव में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के चुनाव चिन्ह गाय मे में मतदान कर wcrms को बहुमत से जिताने की अपील की गयी। कार्यक्रम में अशोक परिहार, रामकेश मीना, जितेन्द्र मांझी, राहुल कुमार, रामेश्वर कुशवाहा, अमित अग्रवाल, संजीव तिवारी, नीरज राठौर, संजय गुप्ता, देवराज यादव, राम अवतार बैरवा, राम कुमार कुर्मी, अजय शर्मा, राकेश मीना, अभिषेक हार्या, के साथ साथ सभी विभागों के रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *