प्रदेश में जहरीले कफ सिरप पीने से हो रही बच्चों की मौत को लेकर प्रदेश में जहां आमजन के बीच आक्रोश बढ़ रहा है वहीं अब इस मामले में कांग्रेस भी आक्रामक हो गई है कांग्रेस पार्टी आज पूरे प्रदेश में कैंडल मार्च निकालेगी और विरोध प्रदर्शन करेगी दरअसल छिंदवाड़ा जिले के परासिया और बाद में बैतूल में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत से प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया है मुख्यमंत्री मोहन यादव पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचे थे वहीं उसके बाद उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार भी पीड़ितों के बीच पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जहरीले कफ सिरप पीने से मरने वाले मासून बच्चों की संख्या 19 तक पहुंच चुकी है लेकिन प्रदेश सरकार अब भी नींद में है हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं परंतु सरकार की संवेदनहीनता और उदासीनता कम होने का नाम नहीं ले रही यह सिर्फ एक हादसा नहीं बल्कि सरकार की घोर लापरवाही है बुधवार को शोकाकुल परिवार से मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मध्य प्रदेश में जहरीली कफ सिरप के कारण 20 मासूम बच्चों की असमय और हृदय विधायक मृत्यु ने पूरे प्रदेश को गहरे सदमे शोक और आक्रोश में डुबो दिया है यह त्रासदी केवल एक दुर्घटना नहीं बल्कि भाजपा सरकार की घोर लापरवाही भ्रष्टाचार और दवा माफिया की मिली भगत का परिणाम है उन्होंने कहा ना स्वास्थ्य मंत्री जिम्मेदारी लेना चाहते हैं और ना मुख्यमंत्री स्थानीय कांग्रेस विधायक ने कई बार चेतावनी दी लेकिन सरकार ने अनदेखी की देरी से कार्रवाई क्यों हुई उन्होंने उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से साथ तत्काल इस्तीफे की मांग भी की
बहरहाल कांग्रेस ने इस त्रासदी पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए आज 9 अक्टूबर को प्रदेश भर में कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है यह प्रदर्शन सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालय पर एक आयोजित किया जाएगा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पत्रकारों वार्ता में इस घटना को सरकार की आपराधिक लापरवाही करार दिया और सीधे मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री तथा प्रशासनिक मशीनरी को कटघरे में खड़ा किया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छिंदवाड़ा कलेक्टर को ध्यान भटकने के लिए हटाया अगर कलेक्टर वहीं रहते तो संभव है हालत समय से काबू में आ जाते उन्होंने यह भी पूछा कि स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल का इस्तीफा अब तक क्यों नहीं लिया गया क्या सरकारों उन्हें बचा रही है उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में ब्लॉक और जिला स्तर पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा सभी कांग्रेस जिला एवं ब्लॉक इकाइयों को निर्देश जारी कर दिए गए और हैं प्रदर्शन में स्थानीय नेता कार्यकर्ता आग नागरिक शामिल होंगे कैडल मार्च के माध्यम से पार्टी मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि देगी और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग करेगी कुल मिलकर कफ सिरप कांड पर प्रदेश में विपक्षी दल कांग्रेस आक्रामक हो गई है और आज पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी कैडल मार्च निकालेगी ।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

