छिंदवाडा में जहरीली कफ सिरप से जैसे जैसे बच्चों की मौत का आंकडा बढ रहा है सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचना भी बढने लगी है मामले में सरकार पर आरोप है कि शुरुआती मौतों के बाद तुरंत कार्रवाई नहीं हुई मामला वायरल संक्रमण या सामान्य बीमारी समझी गई । सिरप कोल्डरिफ में उच्च मात्रा में अमानक तत्व पाये गये जिनका पहले निरीक्षण होता तो बच्चों की मौत न होती । लोग पूछ रहे हैं कि दवा विभाग और प्रशासनिक अधिकारी किस प्रकार अक्षम रहे कि इतने घातक सिरप बाजार में आ पाया। सोशल मीडिया पर लोग उच्च अधिकारियों और स्वास्थ मंत्री के इस्तीफें की मांग तक कर रहे है ।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

