हरियाणा में चुनाव प्रचार थम गया है भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर ने इन चुनावों को और अधिक दिलचस्प बना दिया है लेकिन चुनावों में आम आदमी पार्टी ने जिस तरह चुनाव प्रचार में अपना दम लगया है उससे हैरानी है क्योकि सभी सर्वे में आम आदमी पार्टी को एक भी सीट मिलते हुए नहीं दिखाई दे रही है फिर भी केजरीवाल ने अपने सभी बड़े चेहरों के साथ हरियाणा में जमकर प्रचार किया । हल्ला तो इस बात का भी है कि केजरीवाल को जमानत ही इसलिये दी गई थी कि हरियाणा में कांग्रेस के वोट काट सकें लेकिन क्या इससे इंडिया गठबंधन की भविष्य की राजनीति प्रभावित नहीं होगी ! और यदि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती है तो क्या दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में गठबंधन हो सकेगा यह तो वक्त ही बतायेगा लेकिन फिलहाल एसा लगता है कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा चुनाव को लेकर जो निर्णय लिया है वह जल्दबाजी ही है।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।