मध्यप्रदेश राजनीतिनामा – कांग्रेस जिला अध्यक्षों के दावों पर दिल्ली की मुहर

मध्यप्रदेश राजनीतिनामा – कांग्रेस जिला अध्यक्षों के दावों पर दिल्ली की मुहर

भोपाल। प्रदेश में चल रहे कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत पहले चरण अब पूर्णता की ओर है पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल आज चर्चा करके कांग्रेस जिला अध्यक्षों के नाम तय कर लेंगे दरअसल प्रदेश में चल रहे संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस जिला अध्यक्षों की घोषणा का समय अब आ गया है एआईसीसी द्वारा नियुक्त किए गए प्रत्येक जिले में पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट दिल्ली पहुंच गई है और पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पर्यवेक्षकों से वन टू वन चर्चा भी कर ली है इसके बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार से भी वेणुगोपाल ने पर्यवेक्षकों द्वारा भेजे गए हर जिले से तीन-तीन नाम पर चर्चा कर ली है और लगभग उन्होंने एक सूची तैयार कर ली है जिस पर लोकसभा में पार्टी के नेता प्रतिपक्ष और पार्टी के प्रमुख नेता राहुल गांधी से चर्चा करेंगे और एक-एक जिले पर चर्चा करने के बाद एक-एक नाम फाइनल कर दिया जाएगा दो दिन प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों पर विचार विमर्श होगा जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका न रहे और इसके बाद प्रदेश में जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी जाएगी जिला देवदत्त दुबे अध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद विधानसभा प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी

माना जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व 15 अगस्त तक यह कवायद पूरी करना चाहता है प्रदेश प्रभारी और चारों सह प्रभारी से भी वेणुगोपाल की चर्चा हो चुकी है। कुल मिलाकर प्रदेश में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान को भाजपा के मुकाबले मजबूत संगठन गठित करने का अभियान साबित करना चाहती है इसके लिए पिछले कुछ दिनों से प्रदेश प्रभारी सह प्रभारी और पर्यवेक्षक प्रदेश में लगातार दौरे करके संगठन से जुड़े नेताओं आम कार्यकर्ताओं और यहां तक की आम जनता से भी राय ली हैं इसके पहले तक कांग्रेस में जिला अध्यक्ष क्षत्रप नेताओं की सिफारिश पर नियुक्त होते रहे पहली बार जमीनी स्तर से नाम तलाशे गए हैं अधिकांश नेताओं को अभी भी नहीं पता कि उनके जिले में कौन जिला अध्यक्ष बनने वाला है हालांकि पर्यवेक्षकों ने और सह प्रभारी ने जिले की वरिष्ठ नेताओं से प्रदेश के दिग्गज नेताओं से चर्चा की है लेकिन किसी भी नाम का आश्वासन नहीं दिया है जाहिर है कि कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान इस समय कसौटी पर है यदि यह प्रयोग सफल हो गया तो फिर टिकट वितरण में भी पार्टी इसी तरह के फार्मूले का उपयोग करेगी।

राज -काज 

श्री देवदत्त दुबे  जी  ,वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनैतिक समीक्षक, मध्यप्रदेश  

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *