सागर में आयोजित रीजनल बिजनेस कान्कलेव कार्यक्रम में सियासत के रंग भी जमकर सामने आ रहे है । मध्यप्रदेश में भाजपा के संघर्ष और शासन काल में लंबे अरसे तक पूरे बुंदेलखंड की राजनीति की धुरी रहे दिग्गज नेता गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह लगातार राजनैतिक हाशिये पर जाते हुए है और इसका नजारा अमूमन हर बड़े कार्यक्रम में दिख ही जाता है एसा ही बुंदेलखंड में औद्धोगिक निवेश के लिये सागर में हुए आयोजन में दिखाई दिया । जहां इन दोनो पूर्व मंत्रियों को शायद वह तवज्जो नहीं दी गई जिसके वे अधिकारी थे नतीजतन दोनो नेता मुख्यमंत्री के जाने के पहले ही आयोजन से बाहर आ चुके थे जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा रही । मंत्री गोपाल भार्गव ने अपनी एक पोस्ट पर इशारो ही इशारो में यह जता भी दिया कि आज मध्यप्रदेश में जो भी राजनैतिक माहौल है उसके लिये पुरानी पीढी के संघर्ष और बलिदान की एक लंबी गाथा है और राजनीति अपने अच्छे कालखंड में जितना देती है उससे कहीं अधिक लेती भी है लेकिन उसका एहसास बाद में होता है।