देश में कांग्रेस संगठन सर्जन अभियान के माध्यम से जहां पंचायत और वार्ड स्तर पर कमेटी गठित करने जा रही है जिला अध्यक्षों का 10 दिवसीय पचमढ़ी में प्रशिक्षण आयोजित कर रही हैंड वहीं प्रत्येक विधानसभा से लगभग 25 लख रुपए का फंड भी एकत्रित करने जा रही है पार्टी का पूरा फोकस ट्रेनिंग के माध्यम से संगठन को मजबूत करने और आर्थिक रूप से सक्षम होने पर है। दरअसल 2018 में केवल डेढ़ वर्ष सत्ता में आने का मौका मिला कांग्रेस को शेष 2003 से अब तक वह सत्ता से बाहर है जिसके कारण न केवल सांगठनिक ढांचा कमजोर हुआ है बल्कि आर्थिक रूप से भी पार्टी और उसके नेता अब पहले जैसे सक्षम नहीं रहे इसके अलावा आर्थिक रूप से अधिकांश सक्षम नेता भाजपा में भी चले गए जिसके कारण पार्टी को लगातार हार का 1 सामना करना पड़ रहा है पहले विधानसभा में मिली करारी हार और उसके बाद सभी 29 लोकसभा सीट हारने के बाद पार्टी की रणनीतिकारों में यह निष्कर्ष निकला है कि जब तक बूथ स्तर पर पार्टी का संगठन मजबूत नहीं होगा और आर्थिक रूप से पार्टी और उसके नेता सक्षम नहीं होंगे तब तक कितना ही माहोल पक्ष में रहे भाजपा से मुकाबला करना मुश्किल है शायद यही कारण है कि अब पार्टी का फोकस एक तरफ जहां फंड एकत्रित करने का है वहीं दूसरी ओर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने एवं उन्हें प्रशिक्षित करके भाजपा से मुकाबले के लिए तैयार करने का है इसी सिलसिले में पचमढ़ी में सभी 71 जिला अध्यक्षों का 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बहरहाल कांग्रेस पार्टी ने 2025 को संगठन वर्ष घोषित किया है और इसी के तहत संगठन सज्जन अभियान चल रहा है इसके पहले चरण में पार्टी ने 71 जिला अध्यक्षों की घोषणा की है और अब इन जिला अध्यक्षों को 2 से 11 नवंबर तक पचमढ़ी में ट्रेनिंग दी जाएगी ट्रेनिंग कैंप में अलग-अलग एक्सपट्स डेली रूटीन पब्लिक डीलिंग बूथ मैनेजमेंट कदर मैनेजमेंट से लेकर चुनौतियां और भविष्य की रणनीति सिखाएंगे ट्रेनिंग देने वाले एक्सपर्ट में प्रमुख रूप से कांग्रेस ट्रेनिंग विभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन राव सांसद और पूर्व आईएएस अफसर शशिकांत सेंथिल सुप्रिया नेता पवन खेड़ा जयराम रमेश केसी वेणुगोपाल और हरीश चौधरी प्रमुख रूप से रहेंगे विशेष रूप से 6 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद पार्टी नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे जो की ट्रेनिंग के दौरान जिला अध्यक्षों को न केवल संबोधित करेंगे बल्कि उनसे वन टू-वन चर्चा भी करेंगे जिसमें वे विशेष रूप से जिले की सामाजिक राजनीतिक परिस्थितियों चुनौतियों और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा कर सकते हैं और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 8 से 10 नवंबर के बीच पचमढ़ी पहुंच सकते हैं। पार्टी ने सभी जिला अध्यक्षों से 28 अक्टूबर तक अपने-अपने जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षों के नाम मांगे हैं पार्टी को पूरी कोशिश है कि पचमढ़ी में ट्रेनिंग कैंप के दौरान ही प्रदेश के लगभग 1000 ब्लॉक अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी जाये ट्रेनिंग कैंप के समाप्त होने के तुरंत बाद से पार्टी जिला अध्यक्षों को 60 दिनों का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा जिसमें पूरे प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत में पंचायत कांग्रेस कमेटी और वार्ड कांग्रेस कमेटी का गठन किया जाएगा इसके लिए पार्टी के नेताओं और पदाधिकारी को जिम्मेदारियां दी जायेगी।
संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ पार्टी का दूसरा बड़ा लक्ष्य पार्टी को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का है इसके लिए पार्टी ने सभी विधानसभा क्षेत्र से 25000 घरों से 100-100 रुपए जुटाने का लक्ष्य है पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि इससे जहां एक तरफ पार्टी के पास फंड की व्यवस्था हो जाएगी वहीं दूसरी रूप जो परिवार आर्थिक रूप से मदद करेंगे उन परिवारों का पार्टी के प्रति झुकाव भी बढ़ जाएगा। कुल मिलाकर पार्टी संगठन को मजबूत करने और आर्थिक रूप से सक्षम होने पर जोर दे रही है इसके लिए 2 नवंबर से 11 नवंबर तक पचमढ़ी में जो सभी 71 जिला अध्यक्षों का ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जा रहा है उस पर पूरा फोकस पार्टी का है इस कैप के माध्यम चुनाव को लेकर पूरा रोड मैप तैयार कर लेगी इसके पहले प्रदेश से ही पार्टी 2028 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा में होने वाले नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में पार्टी इस संगठन सर्जन अभियान का लिटमस टेस्ट भी लगा लेगी यही कारण है कि जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग कैंप में पूरी गंभीरता के साथ आने के निर्देश दिए गए हैं। उनका साफ तौर पर छोटी-छोटी तैयारी भी समझा दी गई मसलन ठंड से बचाव के कपड़े और यदि कोई दवाइयां लेता तो वह दवाई साथ में लेकर आए ट्रेनिंग के दौरान पार्टी नेताओं के ड्राइवर गनमैन और पीए की भी एंट्री नहीं रहेगी मोबाइल फोन भी जमा कर लिए जाएंगे और सुबह जल्दी उठने से लेकर रात के सोने तक का कार्यक्रम तय किया गया है जाहिर है पार्टी कितनी गंभीरता से तैयारी कर रही हे यदि उसके पिता उसकी जमीन तक ले जाने में सफल हो गए तो प्रदेश में भाजपा से कड़े मुकाबले के लिए पार्टी तैयार हो जाएगी।
श्री देवदत्त दुबे ,वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनैतिक समीक्षक, मध्यप्रदेश
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

