मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है, उन्हें दोबारा बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक भी बना दिया गया है, एक दिन पहले ही आकाश को उत्तराखंड उपचुनाव के लिए पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया गया था। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा विरोधी बयान देने पर मायावती ने आकाश को अपरिपक्व बताते हुए पद से हटा दिया था लेकिन चुनाव के बाद उत्तरप्रदेश की बदलीती हुई राजनीति को देखते हुए मायावती ने एक बार फिर उन्हे अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है।
