पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश राठौर के घर इनकमटैक्स का सर्वे 

पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश राठौर के घर इनकमटैक्स का सर्वे 

पूर्व बीजेपी विधायक और पूर्व बीजेपी पार्षद सहित तीन के घर इनकमटैक्स का सर्वे 

सागर। सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष की रेस में शामिल हरवंश सिंह राठौर सहित तीन व्यवसायों के मकान पर रविवार सुबह आयकर विभाग की टीमें पहुंची हैं। सुबह करीब 8 बजे भोपाल से करीब 10 गाड़ियों से आयकर की टीमें सागर पहुंचीं। इस समय  सागर से बीजेपी जिला अध्यक्ष की दौड़ में पूर्व विधायक हरवंशसिंह का नाम सबसे आगे है। आज आयकर अफसरों ने सदर क्षेत्र में स्थित राठौर बंगले पर पहुंची। बीडी उद्योगपति और  पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौर के आवास राठौर बंगले पर छापे की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। टीमें गेट बंद कर बंगले में सर्वे की कार्रवाई कर रही हैं। इसी के साथ आयकर की टीम परकोटा स्थित पूर्व बीजेपी पार्षद और बीडी कारोबारी राजेश केशरवानी और बीमा एजेंट और प्रापर्टी डीलर  राकेश छाबड़ा के घर भी आयकर का सर्वे जारी। सुबह सुबह हुई इस कार्यवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पूर्व विधायक हरवंश सिंह के पिता स्वर्गीय हरनाम सिंह राठौर उमाभारती सरकार में PHE मंत्री रह चुके हैं। हरनाम सिंह के बेटे हरवंश सिंह  भी इस समय भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *