सागर के जनपद कार्यालय में उस समय अफरातफरी मच गयी जब परिसर में खड़ी जनपद पंचायत सदस्य राघवेन्द्र सिंह की कार में एक महिला ने पत्थर से तोड़फोड़ कर दी। महिला ने पत्थर मारकर कार के शीशे और बोनट को क्षतिग्रस्त किया। घटना देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। समझाइश देकर महिला को शांत कराया गया। महिला ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि मेरा नाम छोटी बाई है महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के जनपद सदस्य राघवेन्द्र सिंह ने हमारी जमीन से नाम कटवा दिए हैं। कलेक्टर से लेकर एसपी और थाने में शिकायत कर चुकी हूं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जमीन जोतने जाओ तो वह लोग मारने के लिए खड़े रहते हैं। परेशान हो गई हूं कहीं भी कोई सुनावई नहीं हो रही है । घटनाक्रम के बाद क्षतिग्रस्त कार जनपद कार्यालय परिसर के पास खड़ी रही लेकिन कार मालिक जनपद सदस्य मौके पर नहीं पहुंचे।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

