सागर । संभागीय मुख्यालय सागर में बीते कुछ दिनों से जैन समाज और सोनी समाज के बीच चल रही तनातनी ने शनिवार को उग्र रूप ले लिया । कोतवाली थाना से चंद मीटर दूरी पर एक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद हंगामा हो गया। शहर में तनावपूर्ण हालात निर्मित हो गए। लोगों ने आरोप लगाया कि जैन समाज के कुछ युवक नकाब पहनकर आए थे, उन्होंने तोड़फोड़ की। साथ ही कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। इस घटना में लापरवाही सामने आने पर दो पुलिस कर्मियों को लाईं अटैच कर दिया गया है। स्थिती तनावपूर्ण होने के कारण शहर में खासतौरा कोतवाली थाना क्षेत्र के इलाको में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस पेट्रोलिंग जारी है। वहीं इन इलाकों में छोटे छोटे समूहों में लोग जमा है । रात में कई जगह नारेबाजी और पथराव की भी घटनाएं सामने आई है। इस दौरान दूसरे पक्ष से भारी संख्या में जैन समाज की महिलाएं और लोग भी कोतवाली के पास पहुंच गए। बड़ी समझ्याएश और वाटर केनन के हल्के प्रयोग के बाद माहौल शांत हुआ। पूरे मामले में पुलिस प्रशाशन की जमकर किरकरी हुई है।
घटना के बाद हिन्दू समाज के संगठनों में आक्रोश
इस घटना से गुस्साए विहिप, वजरंग दल हिंदू संगठन, सराफा बाजार से जुड़े लोग ,सोनी और जड़िया समाज के लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सागर विधायक शैलेंद्र जैन, पुलिस थाना प्रभारी नवीन जैन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।धरने पर विहिप के जिला अध्यक्ष अजय दुबे, शिवशंकर मिश्रा, बीजेपी नेता लक्ष्मण सिंह, कपिल स्वामी, हिन्दू जागरण मंच के डा उमेश सराफ, सराफा एसोशिएशन के अध्यक्ष विक्रम सोनी, सोनी संगठन से जुड़े कमलेश सोनी,पवन जड़िया, पूर्व पार्षद विनोद सोनी, सपन ताम्रकार, महेश सोनी पीपर वाले, विनोद जड़िया, जागेश्वर सोनी, अरविंद सोनी , नरेंद्र सोनी , विवेक सोनी ,माखन सोनी सहित हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए। कोतवाली पर धरना देने से पूरे शहर का बड़े बाजार की तरफ का यातायात प्रभावित हुआ। एलिवेटेड कारीडोर से आगे रास्ता बंद हो गया। करीब पांच घंटे धरना चला। इस दौरान जैन समाज की महिलाएं और लोग इकठ्ठा हो गए। मौके पर वाटर केनन लारिया बुलाई गई। अन्य थानों से पुलिस बल आया। एएसपी लोकेश सिन्हा , सीएसपी यश बिजोरिया सहित अनेक पुलिस अधिकारी पहुंचे।करीब 5 घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस अधिकारियों ने समझाइश देकर प्रदर्शन खत्म कराया।
सोनी समाज का पुरातन धार्मिक स्थल हटाने पर विवाद
सागर के बड़ा बाजार क्षेत्र में जैन मंदिर ट्रस्ट की जगह खाली कराने को लेकर समाज सक्रिय है। पिछले एक महीने से विवाद हो था है। एक मकान और एक दुकान खाली कराने पर भी विवाद की स्थिति बनी थी। इसी दौरान जड़िया गली में एक मंदिर को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। यह मंदिर सोनी और जड़िया समाज की कुलदेवी , गौड़ बाबा का मंदिर कहा जाता है। दावा है कि ये मंदिर करीब 200 साल पुराना है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यहीं पर जैन समाज के लोग अपना धार्मिक स्थल बना रहे हैं। इसको लेकर कुलदेव की मड़िया हटाने की चर्चा चल रही थी। पिछले दो तीन दिन से इसको लेकर जैन मंदिर ट्रस्ट और जड़िया समाज से चर्चा चल रही थी। कोई सहमति बनती इस दौरान शनिवार को जैन समाज के करीब 30 से ज्यादा युवक चेहरों पर कपड़ा बांधकर आए और मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान तोड़फोड़ रोकने की कोशिश करने पर बाबू जड़िया, अनुज जड़िया और चीकू घायल हो गए। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना में घायल लोग बीजेपी पार्षद याकृति जड़िया के चचेरे भाई और भतीजे है । प्रदर्शनकारियों ने कोतवाली थाना प्रभारी को भी हटाने की मांग की।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।