बहेरिया पुलिस ने चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार,

बहेरिया पुलिस ने चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार,

बहेरिया पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया दिनांक 24.8.24 को फरियादी रघुनाथ पटेल पिता सीताराम थाना बहेरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोई अज्ञात आरोपी दिनाँक 24.8.24 की रात्रि मे इनके घर मे घुसकर पेटी मे रखे सोने चादी के जेबरात कीमती करीबन 85000 रूपये के चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 297/24 धारा 331 (4), 305 (ए) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था विवेचना दौरान फरियादी गवाहानो के कथन लेख किये गये जिनके द्वारा गाँब के कलू पटैल पर संदेह होना लेख कराया गया जिसके अधार पर लगातार मुखबिरो से संपर्क कर संदेही कलू उर्फ रामचरण पटैल पिता मुन्ना उर्फ खुमान पटैल निवासी नरवानी थाना बहेरिया को दिनाँक 28.8.24 को दस्तयाब कर चोरी गया मसरूका एक सोने का मंगल सूत्र, एक सोने का हार, चादी की चूडियाँ, बिछिया, पायले कीमती करीबन 85000 रूपये की तथा घटना मे प्रयुक्त लोहे राड आदि विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी की गिरप्तारी की गई। जिसे माननीय न्यायालय मे प्रस्तुत किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सागर, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहेरिया उनि आदिल खान, प्रआर 30 कैलाश विश्वकर्मा, प्रआर 181 दिनेश राजपूत, प्रआर 792 मनोज मिश्रा, आर 454 प्रहलाद, आर 680 शुभम सेंगर का सराहनीय योगदान रहा।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *