देवरी में उफनती नदी में बही गर्भवती महिला

देवरी में उफनती नदी में बही गर्भवती महिला

देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झुनकू संजय नगर में रामघाट मंदिर के पास बल्ली ढाबा के पीछे नदी पर बने छोटे से पुलिया पर से दिन मंगलवार को एक गर्भवती महिला के नदी पर बह जाने और लापता होने की घटना सामने आई है प्राप्त जानकारी अनुसार संजय नगर के कल्प धाम कॉलोनी निवासी श्रीमती वंदना साहू पति दशरथ साहू उम्र 28 वर्ष अपने पति और ननद के साथ सुबह करीब 9:30 बजे मोटरसाइकिल से रामघाट मंदिर पूजा करने के लिए आए हुए थे। पूजा अर्चना करने के बाद रामघाट मंदिर के पास नदी पर बने छोटे से पुल को पार करते समय पुल पर से पानी का तेज बहाव होने के कारण मोटरसाइकिल अनबैलेंस होकर गिर गई। जिसके कारण मोटरसाइकिल पर बैठे पति दसरथ साहू और उसकी बहन कविता साहू 22 वर्ष की जान बच गई वहीं पीछे बैठी उसकी गर्वती पत्नी वंदना साहू नदी के तेज बहाव में बह गई, घटना देख मंदिर के पास खड़े एक व्यक्ति लखन हरिजन ने देखा तो उसने नदी में महिला को बचाने छालांग लगा दी लेकिन महिला पानी में डूबती गई और वह बचा नहीं पाया, लखन ने बताया कि वह स्वयं पानी में डूबता जा रहा था इसलिए वह बाहर निकल आया और महिला पानी में समा गई घटना की सूचना लगते ही देवरी पुलिस प्रशासन एवं अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम मुनव्वर खान एस डी ओ पी शशिकांत सरयाम तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया पटवारी रशीद खान अपने पूरे टीम के साथ मौका स्थल पर पहुंचे और नदी के दोनों तरफ रास्ता बंद कराया साथ ही लोगों को नदी पार ना करने की समझाएं दी गई। देवरी क्षेत्र में बीते दिन से दिन-रात हो रही तेज बारिश के कारण क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं। देवरी क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले आधा दर्जन से अधिक रास्ते बंद होने के कारण अबागवन बंद हो गये है।

संवाददाता – संतोष विश्वकर्मा 

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *