जानिये कौन है आईआईटियन बाबा

जानिये कौन है आईआईटियन बाबा

कुंभ में कई साधु संतो की चर्चाएं है लेकिन एक है आईआईटियन बाबा जो लाखों की नौकरी छोड़कर साधु बन गये । जब एक टीवी चैनल के पत्रकार ने कुंभ में एक युवा साधु का साक्षात्कार लिया तो उसकी बातचीत से पत्रकार ने पंूछा आप कुछ पढे लिखे लगते है उसके बाद साधु ने जबाब दिया उसे सुनकर पत्रकार के होश उड़ गये उन्होने कहा कि हां मैने आइआईटी बांबे से एयरोस्पेश में इजीनियरिंग की है । फिर क्या था जब आगे पत्रकार और बाबा की बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ तो कई एंसे महत्वपूर्ण जानकारी निकलकर सामने आई । सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया और आज हर कोई अभय सिंह उर्फ आइआईटियन बाबा के बारे में जानना चाहता है।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *