अभिनेत्री से नेता बनी कंगना राणावत अपने बयानो से लगातार भाजपा की मुश्किलें बढा रहीं है और एसा लग रहा है कि भाजपा नेतृत्व के हिदायत देने के बाद भी कंगना लगातार बयानबाजी कर रहीं है पहले उन्होने सिखो को लेकर बयान दिया जिसके बाद भाजपा अध्यक्ष ने उन्हे शांत रहने को कहा था तो अब हरियाणा चुनाव के बीच में ही कंगना को ने एक बयान दिया है कि कंेद्र सरकार ने ने किसान आंदोलन के दवाव में जो तीन कुषि कानून वापिस लिये थे उन्हे लागू करना चाहिये। इस बयान से भाजपा में हड़कंप मच गया है हालाकि भाजपा ने तुरंत कंगना के बयान का ख्ंाडन किया है लेकिन सोशल मीडिया में लोग जमकर इसे उछाल रहे है।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।