क्या नेशनल हेराल्ड के मामले में अब भाजपा का दाव उल्टा पड़ने वाला है सवाल इसलिए उठता है क्योंकि जिस मुद्दे पर भाजपा कांग्रेस को घेरती आयी है उसी पर अब कांग्रेस हमलावर है दिल्ली की एक अदालत नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी को बड़ी राहत मिलने के बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार की सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके सोनिया और राहुल गांधी को परेशान करने का एजेंडा एक्सपोज हो गया है और इसकी जिम्मेदारी लेते हुए मोदी और शाह को इस्तीफा देना चाहिए।गौरतलब है कि एक दिन पहले मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की ओर से दाखिल आरोपपत्र पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया था। अदालत ने कहा कि ईडी ने बिना एफआईआर के एक निजी शिकायत पर जांच शुरू की इसलिए कानूनी रूप से उसके आरोपपत्र पर संज्ञान नहीं लिया जा सकता है।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

