क्या बहुत जल्द ही भारत और पाकिस्तान के बीच निर्णायक जंग होने वाली है ! जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान से युद्ध की आशंका के बीच केंद्र सरकार ने देश के कई राज्यों में मॉक ड्रिल कराने का निर्देश दिया है। युद्ध होने पर आपात स्थितियों के लिए तैयार रहने के मकसद से मॉक ड्रिल कराने को कहा गया है। इससे पहले 1971 में यानी 54 साल पहले आखिरी बार मॉक ड्रिल हुई थी। गौरतलब है कि 1971 में पूर्वी पाकिस्तान का युद्ध हुआ था, जिसके बाद बांग्लादेश का निर्माण हुआ।अब 54 साल बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई राज्यों को बुधवार, सात मई को सिविल डिफेंस से जुड़ी मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। मॉक ड्रिल के दौरान कुछ खास गतिविधियों के बारे में लोगों को बताने को कहा गया है। इसकी शुरुआत एक सायरन से होगी। हवाई हमले की चेतावनी देने वाला सायरन बजाया जाएगा। मॉक ड्रिल के तहत नागरिकों, छात्रों आदि को सिखाया जाएगा कि हमले के वक्त खुद की रक्षा कैसे करनी है।हमले के वक्त ब्लैक आउट कैसे करना है और लोगों के छिपने या खतरे वाली जगहों से निकालने के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा महत्वपूर्ण संयंत्रों, संस्थानों आदि को कैसे बचाना है इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

