“एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम में अमर शहीदों को नमन करेगा सागर

“एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम में अमर शहीदों को नमन करेगा सागर

कारगिल युद्ध में अपने पराक्रम एवं शौर्य से भारत का तिरंगा लहराने को 25 वर्ष पूर्ण होने को हैं इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ओरेकल इवेंट मेनेजमेंट संस्था द्वारा हमारे शहर के अमर शहीद कालीचरण तिवारी की पुण्यतिथि पर आयोजित देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम “एक शाम शहीदों के नाम” का आयोजन सिविल लाइन काली चरण चौराहा पर 27 अक्टूबर रविवार कि शाम 6.30 बजे से किया जायेगा.। कार्यक्रम के आयोजक  श्री अंकलेश्वर दुबे ने बताया कि युवाओं एवं आमजनों में देशभक्ति की अलख जगाने एवं राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझाने के उद्देश्य प्रारंभ किया गया यह कार्यक्रम आप सभी के सहयोग से नई ऊचाईयों को प्राप्त कर रहा है देशभक्ति से सुसज्जित इस कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा रिम द्वारा देशभक्ति गीतों की एवं यूनाईट डाँस एकेडमी, सागर के कलाकारों द्वारा नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी जावेगी। इसके साथ ही बुन्देलखण्ड की कला को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्थानीय बुन्देली कवि, गायक एवं कलाकारों द्वारा भी आकर्षक प्रस्तुति दी जावेगी।

प्रत्येक वर्ष की भाँकि इस वर्ष भी काली चरण तिवारी सम्मान प्रदान किये जायेंगे। देशभक्ति से परिपूर्ण इस रंगारंग कार्यक्रम में आपकी गरिमामयी उपस्थिति हमारा उत्साहवर्धन करेगी। कर्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान राजेश यादव जिला-न्यायाधीश जबलपुर ,कर्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान गौरव सिरोठिया अध्यक्ष, भ.ज.पा., सागर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथिगण श्रीमान राजकुमार खत्री आयुक्त नगर पालिक निगम , श्रीमान सुनील जैन पूर्व विधायक, देवरी श्रीमान वीरेन्द्र पटेल संचालक साक्षी मोटर्स एवं ट्रेक्टर्स , श्रीमान उपेन्द्र भदोरिया जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, श्रीमान कर्नल राम सिंह (से.नि.) जिला सैनिक कल्याण बोर्ड होंगे  आयोजन समिति के सदस्य श्री अशोक दुबे, आलोक दुबे, नरेश चौहान, संजय भारद्वाज, वीरेन्द्र (बाबूभाई), संतोष लोड़कर प्रकाश राजपूत, एड् पुष्पेन्द्र कुमार, दिग्विजय सिंह लोधी (बण्डा) ने कार्यक्रम को सफल बनाने कि अपील कि है ।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *