सागर सांसद वानखेड़े द्वारा लोकसभा में उठाए मुद्दों पर लगी मंजूरी की मुहर

सागर सांसद वानखेड़े द्वारा लोकसभा में उठाए मुद्दों पर लगी मंजूरी की मुहर

जिले के लिए सौगात : सांसद की मांग पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने दी बीना में रिंग रोड की मंजूरी  

सागर संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती डॉक्टर लता वानखेड़े ने लोकसभा बजट सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नितिन गडकरी से मुलाकात कर बीना विधानसभा क्षेत्र में रिंग रोड निर्माण करने की मांग रखी। श्रीमती वानखेड़े के प्रस्ताव और तर्कों से सहमत होते हुए श्री गडकरी ने बीना रिंग रोड की मंजूरी दी है; जो जनहित में एक सार्थक पहल है।सांसद श्रीमती वानखेड़े ने केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी को बिंदु बार बताया कि सागर जिले का बीना विधानसभा क्षेत्र चारों ओर से रेल मार्ग से घिरा है । शहर में घनी आबादी; संकीर्ण रास्ते हैं जिन पर भारी वाहनों विशेषकर बीना रिफाइनरी के वाहनों का आवागमन होता है । जिससे ट्रैफिक जाम होता है और आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इस समस्या से निजात के लिए बिना में रिंग रोड जरूरी है । उन्होंने बताया रिंग रोड बनने से भारी वाहनों को शहर से बाहर आने जाने में सुविधा होगी । इसके अलावा रिंग रोड निर्माण से स्टेट हाईवे सागर बीना; नेशनल हाईवे माल्थोन ललितपुर झांसी एवं बीना कुरवाई; विदिशा बीना   सिरोंज बैरसिया से भोपाल टच करते हुए चलेंगे। इन मार्गों से जाने वाले वाहनों को बीना शहर के अंदर नहीं आना पड़ेगा ।श्रीमती वानखेड़े के प्रस्ताव को गंभीरता से सुनकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री गडकरी ने तुरंत प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। गौरतलब है बीना में रिफाइनरी के अलावा कई इंडस्ट्रियल हब है जिससे भारी वाहनों का आना-जाना होता है। इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए श्रीमती वानखेड़े ने जनहित में यह मुद्दा उठाया जिसे स्वीकृति भी मिली है।
अंडर और ओवरब्रिज भी बनेगा : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी की मांग पूरी की – सागर सांसद श्रीमती डॉ लता वानखेड़े ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलाकात कर सागर संसदीय क्षेत्र के मंडी बामोरा स्टेशन के पास गेट क्रमांक 300 और 301 के पास ओवरब्रिज की मांग को श्री वैष्णो ने मंजूर किया है। श्रीमती वानखेड़े ने बताया मंडी बामोरा रेलवे स्टेशन कुरवाई पठारी एवं सिरोंज तहसील का एकमात्र स्टेशन है। इस स्टेशन के पास गेट क्रमांक 300 और 301 है जहां से रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन रहता है । रेलवे गेट बंद होने की स्थिति में जनता के अलावा एंबुलेंस; स्कूल बसों को काफी देर इंतजार करना पड़ता है । आपातकालीन स्थिति में मरीजों और उनके परिजनों को अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ता है। जनहित में इन दोनों गेटों के पास अंदर एवं ओवरब्रिज बनाने की आदेश प्रसारित करें । श्रीमती वानखेड़े की मांग पर रेल मंत्री ने यह प्रस्ताव स्वीकृत कर उन्हें आश्वासन दिया जल्द ही सर्वे कर अंडर और ओवरब्रिज बनाने का काम शुरू होगा।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *