सड़क दुर्घटना में पुलिस अधिकारी की मौत

सड़क दुर्घटना में पुलिस अधिकारी की मौत

छतरपुर – मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक सड़क हादसे में एसपी कार्यालय में पदस्थ एक एएसआई की मौत हो गई। यह भयंकर हादसा रविवार देर रात हुआ । जानकारी के अनुसार ढाढरी गांव निवासी लवकुश सिंह पिता प्रीतम सिंह चंदेल एसपी कार्यालय में एएसआई के पद पर पदस्थ थे । 22 अक्टूबर को आरक्षक फिजिकल टेस्ट होना है। लवकुश की ड्यूटी सागर में आरक्षक फिजिकल टेस्ट में लगी थी। रविवार की रात साढ़े 11 बजे वह अपनी कार से सागर जाने के लिए निकले थे रास्ते उनको कुछ सामान छूट जाने की याद आई और वह 12 बजे वापस लौटे तभी रिलांयस पेट्रोल पंप के पास रोड में खड़े एक ट्रक से उसकी तेज रफ्तार आल्टो कार पीछे से टकरा गई।

यह भी पढ़ें –

मानव अधिकार उल्लंघन के ”पांच मामलो में ” संज्ञान

 

हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना मातगुवां थाना क्षेत्र की है।इस हादसे में लवकुश की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी लगते ही हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची और लवकुश के शव को बाहर निकाला। वहीं सोमवार की सुबह पुलिस ने मृतक का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी।

 

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *