नितिश लालू परविार पर क्यों कर रहे बयानबाजी

नितिश लालू परविार पर क्यों कर रहे बयानबाजी

लोकसभा चुनाव में बयानबाजी अब मददों से भटककर व्यक्तिगत हो चली है जहां भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता खुलकर एक दूसरे पर व्यक्तिगत आरोप लगा रहे है तो बिहार में भी नितीश कुमार लगातार लालू यादव परिवार पर निजी हमले कर रहे है इसके पहले के चुनाव में नितीश लालू यादव के मुख्यमंत्री काल को जंगलराज बताते थे लेकिन पारिवारी हमले नहीं करते थे लेकिन इस बार वे लगातार लालू यादव परिवार पर खुले मंच से अर्नगल बयानबाजी कर रहे है तेजस्वी यादव उनके हर बयान के बाद कहते रहे है कि उनसे यह बयान कोई और दिलवा रहा है यह मुददा जनचर्चा में भी बना हुआ है कि लोकसभा चुनाव के बाद निजिश कुमार फिर भाजपा का साथ न छोड दे इसलिये एंसे बयानो से लालू यादव परिवार से उनकी दूरिया बढाये जाने के प्रयास किये जा रहे है।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *