मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ओरछा के श्री रामराजा मंदिर में किया पूजन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ओरछा के श्री रामराजा मंदिर में किया पूजन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ओरछा के श्री रामराजा मंदिर में पूजन विधि के साथ अयोध्या के श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाईव प्रसारण देखा

श्री रामराजा सरकार के दर्शन और पूजन के साथ प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज निवाड़ी जिले के ओरछा में श्री रामराजा सरकार मंदिर परिसर में भगवान श्री राम की विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्री रामलला की जन्मभूमि अयोध्या के भव्य, अलौकिक, दिव्य-नव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाईव प्रसारण देखा। अयोध्या में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा श्री रामलला की पूजा अर्चना के साथ मंदिर का शुभारंभ किया गया।

श्री रामराजा मंदिर परिसर में बने पंडाल में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी, जिस पर श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण किया जा रहा था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, संस्कृति पर्यटन और धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धमेन्द्र सिंह लोधी, म.प्र.पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र बरूआ, निवाड़ी विधायक श्री अनिल जैन, जतारा विधायक श्री हरिशंकर खटीक, श्री अखिलेश अयाची, पूर्व विधायक पृथ्वीपुर डॉ. शिशुपाल सिंह यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

आचार्य पंडित श्री वीरेन्द्र बिदुआ और उनके सहयोगियों ने श्लोक एवं मंत्रोच्चार के साथ मुख्यमंत्री डॉ. यादव से पूजा अर्चना करवाई। डॉ. यादव ने अयोध्या से हो रहे लाईव प्रसारण के साथ ही आदित्यादि नवग्रह मंडलम पीठ, सर्वोत्तोभद्र मंडलम पीठ, श्री गणेश गौरी पीठ, श्री षोडष मातृका पीठ की विधि पूजन किया। भगवान श्री राम के चित्र पर पुष्प अर्पण करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ आरती भी की। पूजा संपन्न होने के बाद भजन गायिका सुश्री माधुरी मधुकर ने भगवान श्री राम पर आधारित भजन प्रस्तुत किये। पूजन संपन्न कराने वाले आचार्य श्री वीरेन्द्र बिदुआ ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का पुष्पहार से स्वागत किया।

श्री रामराजा मंदिर में दर्शन एवं पूजा

अयोध्या के लाईव प्रसारण के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनप्रतिनिधियों के साथ मंदिर में श्री रामराजा सरकार के दर्शन कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगवान श्री राम से मध्यप्रदेश की समृद्धि और प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिये प्रार्थना की। मंदिर परिसर में ही उन्होंने श्री रामराजा लोक के मॉडल का अवलोकन किया तथा उसकी प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महिला श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी परोसी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ओरछा के श्री रामराजा सरकार के दरबार में आयोजित भंडारे में महिला श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी परोसी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के हाथों से प्रसाद पाकर राम भक्त महिला श्रद्धालुओं ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा उन्हें अपना आर्शीवाद दिया। मुख्यमंत्री के हाथों भोजन प्रसादी ग्रहण कर रहीं महिला श्रद्धालु श्रीमती सविता एवं सरोजनी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने मुख्यमंत्री के हाथों प्रसाद पाकर वे धन्य हैं तथा इसे वे अपना सौभाग्य मानती हैं।

मुख्यमंत्री डा. यादव ने भोजन प्रसादी ग्रहण की

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी जनप्रतिनिधियों के साथ श्री रामराजा दरबार में चल रहे भंडारे में शामिल होकर भोजन प्रसादी ग्रहण की।  इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, विधायक श्री अनिल जैन, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश पटेरिया, पूर्व विधायक डॉ. शिशुपाल सिंह यादव, श्री अखिलेश अयाची सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा राम भक्तों के साथ जमीन पर पंक्ति में बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण की।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *