दो दिन पहले लारेंस विश्नोई जैसों को दो टके का बताया था पप्प्ू यादव ने सोशल मीडिया पर खुली चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस दो टके की गैंग को खत्म कर दूंगा । लेकिन जब आज एक पत्रकार वार्ता में उनसे यह सवाल किया गया तो वह भड़क गये कहने लगे देखिे मैने पहले ही मना किया था कि लारेंस विश्नोई से जुड़े किसी सवाल का जबाब नहीं दूंगा आप ज्यादा तेज मत बनिये।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।