बरोदिया नैनागिर घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस ने लगाए आरोप

बरोदिया नैनागिर घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस ने लगाए आरोप

मध्यप्रदेश में खुरई के बरौदिया नैनागिर गांव में दलित युवक की हत्या के मामले ने अब राजनेतिक तूल पकड़ लिया है । शुक्रवार शाम आपसी रंजिश को लेकर हुए हत्याकांड के बाद प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने शासन प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए आरोपी पक्ष को संरक्षण देने की बात कही । मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं दिग्यविजय सिंह ने इस पूरे घटनाक्रम को सरकार का दलित विरोधी चेहरा बताया तो बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भी इस मुददे पर टवीट करते हुए भाजपा और मध्यप्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।

वीडियो समाचार देखने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें

https://youtu.be/_EPEkkpySkM

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के निर्देश पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के राष्टीय सचिव सीपी मित्तल ने आज कांग्रेस नेताओं के साथ खुरई के बरौदिया नैनागिर गांव जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और पत्रकार वार्ता में शासन प्रसाशन की भूमिका पर सवाल खड़े किये। मित्तल ने कहा कि भाजपा शासन में प्रशासन पूरी तरह पंगू बना बैठा है उन्होने कहा कि घटना के चार दिन बाद भी अब तक पीड़ित परिवार को किसी भी प्रकार की सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई है और पीड़ित की ओर से दर्ज रिर्पाेट से भी परिवार संतुष्ट नहीं है। इस मुददे को लेकर कांग्रेस भाजपा सरकार पर हमलावर है पूर्व मुख्यमंत्री दिग्यविजय सिंह ने पीड़ित परिवार के साथ ही रक्षाबंधन मनाने की बात कही है तो सागर जिला कांग्रेस कल जिले की सभी विधानसभाओं मे प्रदर्शन करेगी। तो ख्ुारई विधानसभा से विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस इस घटनाक्रम को राजनैतिक रंग देकर क्षेत्र का सामुदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश में है।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *