मध्यप्रदेश राजनीतिनामा : जनाधार वालों का होगा जलवा

मध्यप्रदेश राजनीतिनामा : जनाधार वालों का होगा जलवा

वैसे तो राजनीति मैं वक्त के हिसाब से पैमाने बदलते रहते हैं लेकिन चुनाव के समय एक ही पैमाना रहता है कि कौन जनाधार वाला है और चुनाव जितवा सकता है इसी के इर्द-गिर्द नियुक्तियों के फैसले होने लगते हैं खासकर जब किसी दल की लहर ना हो और मुकाबला संघर्ष का हो तब जातीय समीकरणों को साधने के साथ-साथ चुनाव जिताऊ परिस्थितियां तैयार की जाती है दरअसल भाजपा और कांग्रेस प्रदेश में 2023 की चुनावी तैयारियों में जुट गई है और इस सिलसिले में अब वे केवल चुनाव जीतने की कसौटी पर काम कर रहे हैं सत्तारूढ़ दल भाजपा 2018 की तरह किसी भी प्रकार के ओवरकॉन्फिडेंस में नहीं रहना चाहती यही कारण है कि चौतरफा प्रयास शुरू हो गए हैं एक तरफ जहां विकास यात्रा के माध्यम से गांव गांव और घर घर पहुंचने की योजना चल रही है वहीं दूसरी ओर विभिन्न निगम मंडलों रिक्त पदों को भरने के लिए बैठकों का दौर भी चल रहा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव प्रकाश प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ बैठक और चर्चा अलग अलग हो चुकी है जिसमें यह तय किया गया है पार्टी के अनुभवी वरिष्ठ नेताओं को जिसमें संघ पृष्ठभूमि के नेताओं को प्राथमिकता देते हुए शेष खाली बजे निगम मंडल प्राधिकरण में अध्यक्ष उपाध्यक्ष के पदों पर विशेष तौर पर जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए वित्तीय की जाए माना जा रहा है वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद अब विकास प्राधिकरण और निगम मंडल वा आयोगों के शेष बचे रिक्त पदों पर नियुक्तियों के आदेश कभी भी निकल सकते हैं नगर निगम क्षेत्रों और नगर पालिकाओं में एल्डरमैन की नियुक्तियां भी शुरू हो गई है सबसे ज्यादा मशक्कत जयपुर विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति होना है उनमें भोपाल उज्जैन ग्वालियर में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ इंदौर में इंदौर विकास प्राधिकरण के देवदत्त दुबे उपाध्यक्ष के पद विशेष रूप से शामिल है

इसके अलावा सिंगरौली रतलाम कटनी ओरछा खजुराहो और विंध्य क्षेत्र के विकास प्राधिकरण में भी नियुक्तियां होना है यह भी माना जा रहा है कि अब मंत्रिमंडल में व्यापक फेरबदल ना करते हुए चार रिक्त पदों पर अगले माह शपथ दिलाई जा सकती है जिसमें विंध्य और महाकौशल क्षेत्र से प्रतिनिधित्व मिल सकता है अब तक जो भी निगम मंडल में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष काम कर रहे हैं उनके साथ बैठक करके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार की अपेक्षाओं से अवगत कराया जिसमें उनसे मैदान में सक्रिय रहने और जनता के हित में काम करने और उनकी समस्याएं सुलझाने के लिए भी कहा गया है यह भी कहा गया है कि वे विकास यात्राओं में भी सहभागी बने वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल कांग्रेसमें पार्टी पदाधिकारियों और मौजूदा विधायकों से अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहने के लिए कहां गया है गुरुवार को अपने निवास पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पत्रकार मिलन समारोह रखा जिसमें अनौपचारिक चर्चा में कमलनाथ में पत्रकारों के बीच कई तरह के स्पष्टीकरण भी दिए मसलन मुख्यमंत्री पद को लेकर जिस तरह से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बयान आ रहे हैं उस पर उन्होंने कहा कि मैंने खुद ही सबसे पहले इंदौर में एक प्रश्न के उत्तर में कहा था की भावी विधायक आने दीजिए मुख्यमंत्री का फैसला तो फिर हो जाएगा इसी तरह उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिदिन पूछे जाने वाले सवालों के संबंध में कहा कि 190 महीने सरकार चलाने वालों से प्रश्न पूछना चाहिए सो 15 माह की सरकार वालों से प्रश्न पूछे जा रहे हैं कुल मिलाकर प्रदेश के दोनों ही प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस के रणनीतिकारों में छटपटाहट बढ़ गई है और अब चुनाव जिताऊ नेताओं  की सूची बनना शुरू हो गई है अब ना उम्र का बंधन देखा जा रहा है और ना जाति का जो चुनाव जितवा सके वही नेताओं को पसंद आ रहा है जाहिर है जनाधार वाले नेताओं का जलवा बढ़ने वाला है।

व्यक्तिगत विचार-आलेख-

श्री देवदत्त  दुबे  जी ,वरिष्ठ पत्रकार  एवं राजनैतिक विश्लेषक मध्यप्रदेश  । 

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *