अधिवक्ता संघ सागर 23 से 25 मार्च तक हड़ताल पर

अधिवक्ता संघ सागर 23 से 25 मार्च तक हड़ताल पर

अधिवक्ता संघ सागर एवं तहसील न्यायालय दिनांक 23/03/2023 से 25/03/2023 तक न्यायालीन कार्य से विरत रहेगे।

जिला अधिवक्ता संघ सागर दिनांक 22/03/2023 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में संघ के अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे ने द्वारा बताया गया है माननीय मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा जिला न्यायालयों में एवं तहसील न्यायालयों मे 25 प्रकरणो चिन्हित प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण की जो योजना लागू की गयी थी उसका हर स्तर पर अधिवक्ता संघ एवं मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा विरोध दर्ज कराया गया एवं अधिवक्ताओं एवं पदाकरों को आ रही कठिनाईयों से माननीयः उच्च न्यायालय को समय समय पर अवगत कराया जाता रहा है एवं लगातार उक्त योजना को वापिस लिया जाकर पुराने युनिट सिस्टम लागू करने का अनुरोध किया जा रहा है किन्तु माननीय उच्च न्यायालय की ओर से आश्वासन देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नही की गई है। जिससे करण जिला अधिवक्ता संघ सागर / तहसील भी दिनांक 23/03/2023 से 25/03/2023 तक सम्पूर्ण सागर जिला एवं तहसील न्यायालयों सहित अधिवक्ता ,अधिवक्ता लिपिक समस्त विधिक प्रकोष्ठो, नोटरी, शपथ आयुक्त, स्टाम्प बैंडर, दस्तावेज लेखक, टाईपिस्ट, फोटो काफी दुकान दार अपने- अपने कार्य से विरत रहेगें।

ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की फसलों का सर्वे पूरी प्रमाणिकता से होगा

अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे एड. उपाध्यक्ष श्री रामदास राज एड सचिव श्री राजू सराफ एड. कोषाध्यक्ष श्री के. के. दुबे एड. पुस्तकालय अध्यक्ष श्री गोपाल तिवारी एड. सह सचिव श्री संदीप चौबे एड. महिला कार्यकारिण सदस्य सुश्री किरणबाला पाठक एड., पुरुष कार्यकारिणी सदस्य श्री संजय सेन एड. श्री शशांक शुक्ला एड श्री वीरेन्द्र तिवारी, श्री राम रावत।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *