यह जो सख्स तिरंगे के सामने सलामी देकर भारत माता की जय दोहराता दिखाई दे रहा है कुछ दिनो पहले तक यह पाकिस्तान जिंदाबाद चिल्लाता हुआ सड़को पर घूमता था लेकिन जनाब को जब इस मामले में जेल हुई और जमानत मिलने की जो शर्त थी उसके अनुसार इसे हर मंगलवार थाने जाकर 21 बार भारत माता की जय बोलने का आदेश दिया वो भी 21 बार सलामी के साथ और एंसा उसे तब तक करना होगा जब तक अदालत का अंतिम निर्णय नहीं आ जाता