राजस्थान सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के लिये एक बड़ी घोषणा करते हुए तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के आरक्षण को 30 प्रतिशत से बढाकर 50 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है । मुख्यमंत्री भजनलाल ने अधिनियम संशोधन को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद 50 प्रतिशत आरक्षण लागू हो जायेगा। सरकार इस फैसले को महिलाओं के सशक्तिकरण के रूप में देख रही है लेकिन इस निर्णय का विरोध भी शुरू हो चुका है , राजस्थान सराकर के इस निर्णय के विरोध में प्रदेश के कई बेरोजगार संगठन हल्ला बोल आंदोलन की राह पर है।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।