श्रीराममंदिर अयोध्या मंे विराजे रामलला की मूर्ति को गढने वाले भारत के प्रसिद्ध मर्तिकार अरूण योगिराज का एक बयान सामने आया है जिसमें वह कहते है कि उन्होने जो मर्ति बनाई थी प्राणप्रतिष्ठा के बाद वह बिल्कुल बदल गई उन्होने कहा कि में खुद हैरान हो गया कि ये सब कैसे हुआ योगिराज ने कहा कि मैने जब रामलला के दर्शन प्राणप्रतिष्ठा के बाद किये तो ये मूर्ति बिल्कुल अलग भी मैने गर्भगृह मे भी इस बात को अपने साथ्यिो के साथ सांझाा किया गौरतलब है कि मूर्तिकार योगिराज ने सात महीने में भगवान श्रीरामलला के बालस्वरूप की मूर्ति को आकार दिया है।
वीडियो समाचार देखें
https://youtube.com/shorts/scyrM28D46k?feature=share
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।