माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का एनकाउंटर

माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का एनकाउंटर

झांसी उमेश पाल मर्डर केस के मुख्य आरोपी असद अहमद को यूपी पुलिस ने ढेर कर दिया है। झांसी के पास हुए एनकाउंटर में असद अहमद को मार गिराया गया है। उमेश पाल मर्डर केस में असद अहमद मुख्य आरोपी था। अतीक अहमद का तीसरा बेटा असद उमेश पाल के हत्यारों की अगुवाई कर रहा था। 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद से ही असद की तलाश चल रही थी। झांसी के पास हुए एनकाउंटर में असद के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार भी बरामद किए गए हैं। उमेश पाल मर्डर केस के बाद असद पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। उसके साथ-साथ शूटर गुलाम का भी एनकाउंटर किया गया है।
यूपी एसटीएफ की ओर से एडीजी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अतीक अहमद के बेटे असद को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी। असद और गुलाम ने यूपी एसटीएफ की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। अतीक का बेटा असद आधुनिक हथियारों के साथ फायरिंग कर रहा था। एसटीएफ टीम लगातार इनके पीछे पड़ी थी। एनकाउंटर से पहले दोनों के गोली चलाए जाने के बाद एसटीएफ की ओर से जवाबी फायरिंग की गई। इसमें अतीक का बेटा असद और गुलाम को मार गिराया गया है। यूपी एसटीएफ के एडीजी ने कहा कि उनके पास से आधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं।

उमेश पाल की पत्नी ने कहा, योगी जो करेंगे उचित करेंगे।

उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने असद अहमद के एनकाउंटर पर कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ जो भी करेंगे, उचित करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी हुआ है, अच्छा हुआ है। इस प्रकार के अपराधियों के खिलाफ इसी प्रकार की कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, उमेश पाल की मां ने कहा कि बेटे के हत्यारे का एनकाउंटर हुआ है। इसके लिए हम मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद देते हैं। मेरे बेटे के दो हत्यारे मारे गए।

संबधित खबर का वीडियो समाचार देखें

https://youtube.com/shorts/0hUNc1Fpdf4

 

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *