सागर जिले में नवीन बांदरी तहसील का गठन

सागर जिले में नवीन बांदरी तहसील का गठन

सागर जिले में नवीन बांदरी तहसील का गठन, केबिनेट ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर मुहर लगाई

बांदरी तहसील में शामिल हुए 28 पटवारी हल्का, तहसीलदार सहित 14 कर्मियों का स्टाफ स्वीकृत
सागर। मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद की बैठक में सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र में बांदरी तहसील के गठन का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से मिली इस उपलब्धि पर मंत्री श्री सिंह ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र वासियों को नई तहसील की बधाई दी है।  केबिनेट में स्वीकृत किए गए नवीन तहसील बांदरी के गठन के प्रस्ताव अनुसार इस नवीन तहसील में कुल 28 पटवारी हल्का शामिल होंगे। बांदरी तहसील के लिए केबिनेट ने 14 कर्मियों का स्टाफ भी स्वीकृत किया है। बांदरी तहसील में तहसील मालथौन के पटवारी हल्का नंबर 21, 32, 33, 34 तथा पटवारी हल्का नंबर 39 से 62 तक के कुल 28 पटवारी हल्का जोड़े गए हैं।  कैबिनेट में स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार बांदरी तहसील के संचालन के लिए 1 तहसीलदार, सहायक ग्रेड-2 के 2 पद, सहायक ग्रेड-3 के 3 पद, प्रवाचक सहायक ग्रेड-3 के 2 पद, जमादार/दफ्तरी/बस्तावरदार का 1 पद, भृत्य के 4 पद मिला कर कुल 14 पदों की स्वीकृति दी गई है। बांदरी तहसील के गठन के पश्चात वर्तमान मालथौन तहसील में हल्का नंबर 1 अटाकर्नेलगढ़ से 20 दुगाहाकलां तक, हल्का नंबर 22 गुना से हल्का नंबर 31 नोनिया तक, हल्का नंबर 35 रजवांस से हल्का नंबर 38 बनखिरिया तक मिलाकर कुल 34 पटवारी हल्का शेष रहेंगे। इस विभाजन से मालथौन तहसील पर भी काम का लोड कम होने से किसानों, आमजनता और अधिकारी कर्मचारियों को सुविधा होगी। 
उल्लेखनीय है कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानियां कम करने की आवश्यकता को महसूस करते हुए बांदरी को नई तहसील बनाने की घोषणा की थी। तद् अनुसार उन्होंने अधिकारियों से की बैठकों के पश्चात तहसील विभाजन और नवीन तहसील के गठन की व्यवस्थित रूपरेखा बनवा कर प्रस्ताव मंत्रिपरिषद में रखा था। इस प्रस्ताव को गत् दिवस कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति दे दी गई। बांदरी तहसील का प्रस्ताव स्वीकृत होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। क्षेत्रवासियों ने इस उपलब्धि पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का आभार व्यक्त करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का अभिनंदन करने की घोषणा की है।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *