श्रीनिवास तिवारी के यहां एक कमरे में तीन सौ वोटर

श्रीनिवास तिवारी के यहां एक कमरे में तीन सौ वोटर

विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेसियों ने सत्ता की ताकत के बल पर खूब चुनावी जमावट की सबसे ज्यादा चर्चा विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी की रही। उनके विधानसभा क्षेत्र में हाईकोर्ट के निर्देश पर 22,000 से अधिक फर्जी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए। उन दिनों एस के मिश्रा रीवा कलेक्टर हुआ करते थे उन्होंने मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य रीवा के बाहर के कर्मचारियों से कराया तो जांच में पता चला कि एक 100 वर्ग फीट के कमरे में 300 से ज्यादा मतदाता रहते हैं।

खुरई : धार्मिक आयोजन पर स्कूल बंद, मानवधिकार आयोग सख्त

तिवारी जिन्ह विंध्य का सफेद शेर कहा जाता था उस कार्रवाई के बाद कभी चुनावी राजनीति में वापस नहीं आ सके उनके चुनाव में गड़बड़ी की संभावनाओं पर पूरी तरह से अंकुश के लिए मालवा और भोपाल से कर्मचारियों के विशेष दल भेजे गए भारतीय जनता पार्टी की शिकायत पर पुलिस ने चुनाव से ठीक पहले अक्टूबर में 500 से ज्यादा थानेदारों और सब इंस्पेक्टरों के तबादले चुनाव आयोग ने कर दिए। इससे दिग्विजय सिंह द्वारा बनाई गई पूरी चुनावी जमावट धरी की धरी रह गई।

वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनैतिक विश्लेषक
श्री दीपक तिवारी कि किताब “राजनीतिनामा मध्यप्रदेश” ( भाजपा युग ) से साभार ।

वीडियो समाचारों के लिये कृप्या हमारे चैनल की लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल को सबस्क्राईब कर हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

 

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *