खुरई : धार्मिक आयोजन पर स्कूल बंद, मानवधिकार आयोग सख्त

खुरई : धार्मिक आयोजन पर स्कूल बंद, मानवधिकार आयोग सख्त

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने छह मामलों में संज्ञान लिया है। आयोग के माननीय कार्यवाहक अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं माननीय सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन ने संज्ञान लेकर संबंधित विभागाधिकारियों से समय-सीमा में जवाब मांगा है।

मप्र मानव अधिकार आयोग ने भोपाल में पुराने शहर के करोंद स्थित सरकारी हायर सेकेण्डरी स्कूल (जो सीएम राइज स्कूल भी है) के गेट के पास बड़ी संख्या में पान, गुटखे और चाय की दुकानें संचालित होने के कारण यहां एकत्र होकर शरारती तत्वों द्वारा छात्राओं को छींटाकशी कर परेशान करने के मामले में संज्ञान लिया है। इससे छात्राओं के अभिभावक बेहद परेशान हैं। अभिभावकों ने कहा है कि स्कूल के सामने से अतिक्रमण हर कीमत में हटना ही चाहिए, क्योंकि अतिक्रमण के कारण गेट कई बार जाम के हालात भी बन जाते हैं, जिससे विद्यार्थी परेशान होते हैं। मामले में आयोग ने पुलिस कमिश्नर भोपाल, कलेक्टर भोपाल एवं नगर निगम कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही का अगले दस दिन में स्पष्ट प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने यह भी कहा है कि शिक्षण संस्थान के पास ऐसी अवांछित गतिविधियां/दुकानें न हो, यह सुनिश्चित कराया जाये।

मप्र मानव अधिकार आयोग ने भोपाल में एक प्रसूता महिला को अस्पताल द्वारा एक से दूसरे अस्पताल तक भटकाने के कारण आॅटो में ही उसका प्रसव हो जाने की घटना पर संज्ञान लिया है। घटना के अनुसार बीते सोमवार को औबेदुल्लागंज (जिला रायसेन) की रहने वाली सुरखीदेवी इलाज के लिये यहां-वहां भटकती रही। हमीदिया अस्पताल तक पहुंचते-पहुंचते उसे आॅटो में ही प्रसव हो गया। परिजनों का कहना है कि प्रसूता का इलाज करना तो दूर, कहीं भी डाॅक्टरों ने उसे देखना तक उचित नहीं समझा। गंभीर स्थिति को देखकर औबेदुल्लागंज से लेकर भोपाल शहर के अस्पताल प्रसूता को भर्ती करने की जगह उसे रेफर करते रहे। वहीं, समय पर इलाज न मिलने से नवजात ने दम तोड़ दिया। मामले में आयोग ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भोपाल तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायसेन से प्रकरण की जांच कराकर आवश्यक दस्तावेजात एवं संबंधित शासकीय अस्पतालों में पदस्थ/उपलब्ध चिकित्सकों/स्त्री रोग विशेषज्ञों की जानकारी सहित तीन सप्ताह में प्रतिवेदन (जवाब) मांगा है।

मप्र मानव अधिकार आयोग नेसागर जिले के खुरई में एसडीएम के आदेश पर सुबह 11.30 बजे से स्कूल बंद होने की एक घटना पर संज्ञान लिया है। दरअसल खुरई के एसडीएम मनोज चैरसिया ने खुरई ब्लाॅक के 210 सरकारी और 41 निजी स्कूल सुबह 11.30 बजे बंद कर देने के आदेश दिये हैं, क्योंकि यहां दोपहर 12 बजे से एक धार्मिक आयोजन हो रहा है, जो 15 दिसम्बर तक चलेगा। एसडीएम के आदेश से ब्लाॅक के 251 स्कूलों के हजारों बच्चों की पढ़ाई लगातार सात दिन तीन घण्टे के लिये ठप्प कर दी गई है। मामले में आयोग ने संचालक, स्कूल शिक्षा विभाग, संचालनालय, भोपाल तथा कलेक्टर सागर से प्रकरण की जांच कराकर 15 दिन में तथ्यात्मक जवाब (प्रतिवेदन) मांगा है। आयोग ने इन अधिकारियों से यह भी पूछा है कि क्या इस प्रकार के कार्यक्रम की अनुमति बच्चों को प्राप्त शिक्षा पाने के मौलिक अधिकार के उपयोग पर अधिभावी/अधिमान्यता प्रभाव रखती हैं या इसके लिए कोई वैधानिक बाध्यता है। ऐसे कार्यक्रम में कोलाहल निवारण अधिनियम के अंतर्गत अनुमति की क्या बाध्यतायें एवं सीमायें है ? क्या इन सभी का पालन सुनिश्चित किया गया है ?

मप्र मानव अधिकार आयोग ने जिला अस्पताल शिवपुरी में एक मरीज की टाॅयलेट में मौत हो जाने के मामले में संज्ञान लिया है। घटना के अनुसार बीते नौ दिसम्बर को जिला अस्पताल में भर्ती कराये गये कमलागंज, घोसीपुरा निवासी देवीलाल की रात में अस्पताल के टाॅयलेट में ही मौत हो गई। तीन दिन तक उसका शव टाॅयलेट में ही पड़ा रहा, लेकिन न तो पैरामेडिकल स्टाॅफ, सफाईकर्मियों को पता चला, न ही ड्यूटी डाॅक्टर ने कोई खबर ली। परिजनों ने पुलिस में मरीज की गुमशुदगी भी दर्ज करा दी। टाॅयलेट का गेट तोड़कर शव बाहर निकाला गया। सिविल सर्जन जांच कराने की बात कह रहे हैं। मामले में आयोग ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शिवपुरी से जवाब मांगा है।              

मप्र मानव अधिकार आयोग ने टीकमगढ़ जिले के कुण्डेश्वर स्थित नवोदय विद्यालय में बच्चों के साथ रैगिंग होने के मामले में संज्ञान लिया है। घटना के अनुसार नौवीं व दसवीं के 60 विद्यार्थियों के साथ कक्षा बारहवीं के कुछ छात्रों ने हाॅस्टल में बीते रविवार व सोमवार की दरमियानी रात 12 से 3 बजे तक जमकर मारपीट की। पीड़ितों के हाथ, पैर और पीठ पर चोट के गंभीर निशान हैं। पीड़ितों ने बताया कि सीनियर छात्र रात में ड्रिंक कर के आते हैं और छोटी कक्षा के विद्यार्थियों के साथ बेहद अश्लील हरकतें और यौन शोषण भी करते हैं। मामले में आयोग ने पुलिस अधीक्षक, टीकमगढ़ से जवाब मांगा है।

मप्र मानव अधिकार आयोग ने शहडोल जिले के बिरसा मुण्डा मेडिकल काॅलेज परिसर में बीते रविवार की रात यहां अध्ययनरत छात्रों और स्थानीय युवकों के बीच जमकर मारपीट की घटना होने के मामले में संज्ञान लिया है। घटना के अनुसार बीते रविवार को रात करीब 8.30 बजे पांच-छह लोग मेडिकल काॅलेज कैम्पस पहुंचे। ये लोग कैम्पस के अंदर बने हुये गल्र्स हाॅस्पिटल के पास अपनी गाड़ी घुमाते हुये अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे और तेज आवाज में म्यूजिक भी बजा रहे थे। यह देख वहां मौजूद मेडिकल छात्रों ने उन्हें रोकने और गाली देने से रोका तो, इन बदमाशों ने अपने साथियों को भी बुलाकर मेडिकल छात्रों की पिटाई कर दी। इस मारपीट में नौ मेडिकल छात्र घायल हो गये। चार आरोपी पकड़ लिये गये हैं एवं अन्य दस-बारह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में आयोग ने पुलिस अधीक्षक, शहडोल से जवाब मांगा है।

समाचार शाखा भोपाल 

https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *