मध्यप्रदेश के प्रशासनिक सतपुड़ा भवन में सोमवार को आग लगने से भारी अफरा तफरी का माहौल बना रहा है भवन में शासन के कुछ विभागो के दास्तावेज भी आग में जलकर राख हो गये इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों की टीम गठित कर जांच के आदेश दिये है तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे भ्रष्टाचार और लापरवाही से जोड़ते हुए कहा कि जांच का विषय यह है कि यह आग लगी है या लगाई गई है सतपुडा भवन इससे पहले भी आग की चपेट में आ चुका है।
वीडियो समाचार
सतपुड़ा भवन में आग लगी है या लगाई गई है जांच हो – कमलनाथ
https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद