जनपरिषद के 34वे इस्थापना दिवस पर डॉ अंकलेश्वर डूबे अन्नी भैया को राज्य संग्रहालय भोपाल के सभागृह में गरिमा मई उपस्थिति में जनपतिषद द्वारा सम्मानित किया गया सम्मान करने बालो में जनपरिशद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन के त्रिपाठी फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा ,फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा पूर्व आईएएस जीपी श्रीवास्तव ,मिसेज वर्ल्ड वाइड भूमिका सिंह, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल सिद्धि जौहरी ,हॉकी ओलंपियन चक दे इंडिया के गोल कीपर मीर रंजन नेगी ,संस्था के राष्ट्रीय सचिव रामजी श्रीवास्तव सम्मानित किया ।
जनपरिषद ऐसे लोगो को सम्मानित करती है जिन्ने किसी न किसी छेत्र में सामाजिक छेत्र में कार्य किया हो इसी दृष्टिकोण में जनपरीषद के द्वारा अनेकों छेत्रो में अपने समाज सेवा में अपना लोहा मनवाने वाले अनेक लोगो का 34 वे इस्थाप्ना दिवस पर यह सम्मान का कार्यक्रम आयोजित हुआ । एवं डॉक्टर अंकलेश्वर डूबे अन्नी भैया के साथ डॉक्टर अजय श्रीवास्तव सुंदरलाल मेमोरियल कॉलेज , एड मोहित भारिल्ल आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता भोपाल
https://www.youtube.com/c/BharatbhvhTV
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें और हमारे लघु प्रयास को अपना विराट सहयोग प्रदान करें , धन्यवाद