जम्मू.कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भयावह आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है इस बर्बर हमले में अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है जिनमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं इस हमले की भयावहता आतंकियों की बर्बरता और सुरक्षा एजेंसियों की जवाबी कार्रवाई को लेकर कई अहम जानकारियां सामने आ चुकी हैं काश्मीर के पहलगाम में मासूम पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकवादी हमले से सारा देश सुलगा हुआ है । जनता सरकार से कड़ी कार्यवाही की मांग कर रही है इस घटना के विरोध में दिल्ली कानपुर सहित सभी जगह व्यापार बन्द को समर्थन व ध्यान मे रखते हुये कल 25 अप्रेल दिन शुक्रवार को सागर के समस्त व्यापारी संगठनो ने बन्द का आह्वान करते हुये आप सभी व्यापारी भाईयो से अपील की है कि कल अपना कारोबार बन्द कर इस घटना का विरोध करे अपील करने वालों में प्रमुख व्यापरी संगठन जिला व्यापारी महासंघ, दलहन तिलहन व्यापारी संघ गल्ला मण्डी, सराफा एसोसिएशन कपडा व्यापारी संघ, लोहा हार्डवेयर व्यापारी संघ ,टिम्बर व्यापारी संघ समस्त किराना ब्रेकरि संघ एवं समस्त व्यापारी शामिल है।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

