अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी केंट पुलिस ने किया बड़ा खुलासा आरोपी गिरफ्तार

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी केंट पुलिस ने किया बड़ा खुलासा आरोपी गिरफ्तार

सागर के कैंट थाना क्षेत्र में कार ड्राइवर दीपचंद साहू की हत्या के मामले में गुरुवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें मुख्य साजिशकर्ता वह व्यक्ति है जिसकी पत्नी की कार मृतक चलाता था पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि शिक्षिका के पति ने 1 लाख रुपए की सुपारी देकर अपने साले और अन्य लड़कों से यह हत्या करवाई थी और हत्या की वजह ड्राइवर का शिक्षिका से हंसी.मजाक करना और बात करना था। पूछताछ में जो सामने आयी जानकारी के अनुसार मृतक दीपचंद करीब 5 सालों से आरोपी की पत्नी की कार चलाता था वह उन्हें रोजाना स्कूल ले जाने.लाने का काम करता था। इस दौरान वह शिक्षिका से हंसी.मजाक कर बात करता था। यह बात पति अनिल को खटकती थी और वह पत्नी पर संदेह करने लगा था। आरोपी ने करीब 1 महीने पहले अपने कर्रापुर निवासी साले के साथ मिलकर ड्राइवर को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसके लिए उन्होंने नए लड़कों को शामिल किया। इनमें कर्रापुर करीला और भाग्योदय के युवक शामिल थे।पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने हत्या के लिए 1 लाख रुपए देने की बात कही थी। इसमें से 20 हजार रुपए उसने आरोपी सुरेंद्र को एडवांस दे दिए थे। बाकी रकम काम होने के बाद दी जानी थी। योजनाबद्ध तरीके से पहले ड्राइवर को आयल डलवाने के बहाने दुकान भेजा गया जहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी ।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले फिर संदेह होने पर कार मालिक और शिक्षिका के पति अनिल खटीक उम्र 44 वर्ष निवासी विवेकानंद वार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की।पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने अपने मुंहबोले रिश्तेदार सुरेंद्र उर्फ़ मुल्ली खंगार निवासी कर्रापुर को मृतक दीपचंद्र की फोटो दिखाकर ₹50000 की सुपारी देने की बात की थी जिसमें से ₹17000 का भुगतान विभिन्न माध्यमों से किया जा चुका था।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *