पहलगाम मे हुई आतंकवादी घटना के विरोध मे25 अप्रेल दिन शुक्रवार को सागर बन्द का आह्वान किया गया था जिसका आज व्यापक असर देखने को मिला सागर कृषि उपज मंडी में सबेरे से ही पसरा सन्नाटा कोई व्यापारी, हम्माल, तुलावटी, किसान नहीं आया। बंद का व्यापक असर सारे बाजार में दिखाई दिया मंडी, व्यापारिक प्रतिष्ठान, बंद रहे पेट्रोल पंप दोपहर तक बंद रहे। शाम को सराफा एसोसिएशन ने आतंकवाद के पुतले को फांसी पर लटका कर विरोध जताया।


