अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे नगर निगम के कैश काउंटर

अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे नगर निगम के कैश काउंटर

दुकानों का किराया जमा करने अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे नगर निगम के कैश काउंटर
नगर निगम स्वामित्व की दुकानों का किराया राशि जमा करने की अंतिम तिथि 30.6.2024 है जो रविवार का दिन है ,इसलिए अवकाश के दिनों में भी दुकानों की बकाया किराया राशि जमा करने हेतु  29 जून दिन शनिवार एवं 30 जून दिन रविवार को नगर निगम के कैश काउंटर खुले रहेंगे और बकाया किराया राशि जमा करने का कार्य किया जाएगा।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024
एक दिवसीय मलासुर अभियान के तहत किया गया सफाई मित्रों का सम्मान
शासन के आदेशानुसार नगरीय निकायों में शहरी स्वच्छता को संवहनीय बनाए रखने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों के परिपेक्ष्य में नागरिक सहभागिता से विशेष अभियानों के अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य में सीवर और सेप्टिक टैको की सफाई कार्य को मशीन से कराने के लिए प्रोत्साहित करने , इस कार्य में लगे सफाई मित्रों का  सम्मान करने, हर 3 साल में सेप्टिक टैको की सफाई कराने, मैनुअल सकेवेजिग/असुरक्षित स्लेजिंग को रोकने14420 हेल्पलाइन हेतु वार्ड स्तर पर चर्चा एवं लोगों को जागरूक करने के लिए  एक दिवसीय मलासुर अभियान चलाया गया।
जिसमें नागरिकों को हर 3 सालों में सेप्टिक टैंक की आवश्यक रूप से सफाई कराने नागरिकों को नगर निगम के सफाई दरोगाओं और जोन प्रभारियो द्वारा  जागरूक किया गया कि वह अपने घरों के सेप्टिक टैंक को हर 3 साल में खाली कराये।  इसके अलावा मैनुअल स्केवेजिंग / असुरक्षित स्लजिंग को रोकने, 14420 हेल्प लाईन पर सूचना देने और निकाय या अधिकृत  डिस्जजिंग आपरेटर से ही सेप्टिंग टैंक को खाली कराने तथा वार्डों में डिस्लजिंग का कार्य करने वाले सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन करते हुए जोन स्तर पर उन्हें सम्मानित किया गया ।

⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए  कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

Share this...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *